23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन नामांकन के लिए रही गहमागहमी

अंतिम दिन कुल 308 लोगों ने नामांकन कराया चेरियाबरियापुर : नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को परचा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों एवं समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि चेरियाबरियारपुर पंचायत से अंतिम दिन मुखिया पद के लिए रविश कुमार सिन्हा सहित […]

अंतिम दिन कुल 308 लोगों ने नामांकन कराया
चेरियाबरियापुर : नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को परचा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों एवं समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि चेरियाबरियारपुर पंचायत से अंतिम दिन मुखिया पद के लिए रविश कुमार सिन्हा सहित सभी पंचायतों से कुल मुखिया पद के लिए 36, सरपंच पद के लिए 20, पंसस के लिए 23, वार्ड के लिए 116, पंच के लिए 113 लोगों ने नामांकन कराया. अंतिम दिन कुल 308 लोगों ने नामांकन कराया.
वीरपुर में 170 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया : वीरपुर. पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय वीरपुर में शुक्रवार को मुखिया पद के लिए नौला से सीमा देवी, नूतन देवी, भवानंदपुर से अमित ठाकुर, अभय कुमार, अंजु देवी सहित आठों पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड व पंच पद के लिए 170 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से प्रखंंड कार्यालय में दिन भर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही.
जिला पर्षद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा परचा : बेगूसराय(नगर). सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद सदस्य के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
सदर एसडीएम कार्यालय के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर अनु कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से सल्ताना बेगम, सुमित्रा देवी और जूली देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस तरह से बरौनी,वीरपुर व शाम्हो प्रखंड के लिए नामांकन भरने का कार्य संपन्न हो गया.
जिला पर्षद के लिए नौ लोगों ने किया नामांकन : मंझौल. अनुमंडल कार्यालय में अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए छह लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया .एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र संख्या 9 से कुल 12 एवं क्षेत्र संख्या 10 से कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.
नामांकन पत्रों की हुई जांच : गढ़हारा. पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए कराये गये नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की गयी. जांच के बाद कुल 1454 प्रत्याशी रह गये हैं.
मुखिया पद के लिए 213,सरपंच पद के लिए 102, पंसस पद के लिए 161, वार्ड सदस्य के 661 एवं पंच के लिए 317 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.
प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित : बलिया. डंडारी व बलिया प्रखंड के पंचायत चुनाव को लेकर हुए नामांकन के आधार पर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद बलिया 31, 32, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 डंडारी में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने आवंटित किया.
वहीं प्रखंड कार्यालय बलिया में मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड व पंच के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज पासवान ने आवंटित किया.
स्क्रूटनी जारी : मटिहानी. तीसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को कुल वार्ड 466 एवं कुल पंच 267 प्रत्याशियों का स्क्रूटनी किया किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने बताया कि स्क्रूटनी जारी है. जो देर रात चलेगी.
भगवानपुर : पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट धीरे-धीरे तेज होने लगी है. इस चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी तिथि भी घोषित कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ रविरंजन ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड में 22 मई को चुनाव होंगे. 30 मार्च को इसके लिए अधिसूचना जारी हो जायेगी एवं 31 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. छह अप्रैल को समाप्त हो जायेगा. इसकी संविक्षा नौ अप्रैल तक कर ली जायेगी. नाम वापसी 11 अप्रैल तक होगा. 211 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें