पांच लोगों की मौत के बाद मचा कोहराम
Advertisement
अगर सड़क में नहीं होता गड्ढा, तो एंबुलेंस पर सवार लोगों की नहीं जाती जान
पांच लोगों की मौत के बाद मचा कोहराम ट्रक का गुल्ला टूट जाने के बाद एंबुलेंस पर पलट गया ट्रक बेगूसराय/बलिया : बलिया एनएच 31 पर एंबुलेंस पर ट्रक के पलटने की घटना में पांच लोगों की एक साथ मौत के बाद दुर्घटना स्थल पर कोहराम मच गया. देर रात में जैसे ही ट्रक एंबुलेंस […]
ट्रक का गुल्ला टूट जाने के बाद एंबुलेंस पर पलट गया ट्रक
बेगूसराय/बलिया : बलिया एनएच 31 पर एंबुलेंस पर ट्रक के पलटने की घटना में पांच लोगों की एक साथ मौत के बाद दुर्घटना स्थल पर कोहराम मच गया. देर रात में जैसे ही ट्रक एंबुलेंस पर पलटा, जोरदार आवाज हुई. बताया जाता है कि आवाज इतनी तेज था कि अास-पास रहने वाले लोग जो देर रात्रि में गहरी नींद में सो रहे थे,
उनमें अफरा-तफरी मच गयी. देखते- ही- देखते दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. एंबुलेंस पर सवार लोगों की चीख-पुकार से आस-पास का इलाका दहल उठा. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में गंभीर रूप से घायल लोगों को पहले बाहर निकाल कर उन्हें एक अन्य गाड़ी से इलाज के लिए भेजा गया. बाद में इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस से मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला. इस हादसे को लेकर दुर्घटना स्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
ट्रक का गुल्ला टूट गया था : बताया जाता है कि कोयला लदा ट्रक जैसे ही एनएच 31 बलिया स्टेशन के समीप पहुंचा कि अचानक उसका गुल्ला टूट गया, जिसके बाद सड़क में गड्ढा होने के कारण ट्रक पलट गया. इसी क्रम में एंबुलेंस मरीज को लेकर गुजर रहा था. ट्रक के एंबुलेंस पर पलटते ही उस पर सवार लोगों में कोहराम मच गया. दोनों गाड़ियां इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं कि एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में जेसीबी के द्वारा ट्रक में फंसे एंबुलेंस को अलग किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement