Advertisement
बेगूसराय में नाव पलटी पांच बच्चों की गयी जान
स्नान के दौरान हुआ बड़ा हादसा गढ़पुरा (बेगूसराय) : बेगूसराय के गढ़पुरा क्षेत्र की कुम्हारसो पंचायत के सिंगरैला चौर में नाव डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी़ वहीं कुछ बच्चे किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुम्हारसो एवं कुंवर टोल मध्य-पूर्व साइड बहियार स्थित चौर […]
स्नान के दौरान हुआ बड़ा हादसा
गढ़पुरा (बेगूसराय) : बेगूसराय के गढ़पुरा क्षेत्र की कुम्हारसो पंचायत के सिंगरैला चौर में नाव डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी़ वहीं कुछ बच्चे किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुम्हारसो एवं कुंवर टोल मध्य-पूर्व साइड बहियार स्थित चौर में दिन के करीब 10 बजे दर्जनों बच्चे स्नान करने के लिए जमा हुए. जब पानी के पास बच्चे पहुंचे, तो वहां किसी मछुआरे की नाव बंधी हुई थी. बच्चों ने आपस में विचार कर नाव पर चढ़ने की योजना बनायी. इस दौरान बच्चे नाव पर सवार हो गये. नाव क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें धीरे-धीरे पानी जमा हो गया.
नाव में जब ज्यादा पानी जमा हो गया, तो वह डूब गयी. इसमें से तीन बच्चे किसी तरह से बाहर निकल आये. बाद में उन बच्चों ने इस घटना के बारे में बहियार में काम करनेवाले कुछ लोगों को बताया. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद बच्चों की खोज शुरू हो गयी. शव िमलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement