22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामयाबी . पुलिस को मिली सफलता

फर्जी एयरफोर्स एस्काइडन लीडर पुलिस के हत्थे चढ़ा बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस के द्वारा लगातार चल रहे छापेमारी अभियान में सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने फर्जी एयरफोर्स एस्काइडन लीडर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष […]

फर्जी एयरफोर्स एस्काइडन लीडर पुलिस के हत्थे चढ़ा

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस के द्वारा लगातार चल रहे छापेमारी अभियान में सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने फर्जी एयरफोर्स एस्काइडन लीडर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के एंबेसडर गाड़ी पर लाल बत्ती लगा कर घूम रहा है तथा अपने को एयरफोर्स का एस्काइडन लीडर बता कर लोगों को एयरफोर्स में भरती की बात कर रहा है.
इसी के तहत सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बरौनी के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, एफसीआइ ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार व चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन ने पुलिस टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में जीरोमाइल चौराहा पर 11 बी/0786 डब्ल्यू नंबर की एंबेसडर गाड़ी पाया गया. गाड़ी के आगे लाल बत्ती लगी हुई थी तथा इंडियन एयरफोर्स का लोगो एवं मोनोग्राम भी अंकित था.
उस पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम निर्मल कुमार, पिता प्रमोद शर्मा, ग्राम रहुआ, थाना साहेबपुरकमाल, जिला बेगूसराय बताया. गाड़ी पर इस व्यक्ति के अलावे चालक सहित अन्य दो व्यक्ति बैठे हुए थे. जो बताया कि हमलोग शादी में शामिल होने जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि निर्मल कुमार द्वारा पहले तो अपने आपको बीहटा में कार्यरत एयरफोर्स का एस्काइडन लीडर बताया. पूछताछ करने पर बताया कि हमने तो परीक्षा दी थी, परंतु पास नहीं कर सके. इसलिए मैंने एक गाड़ी हर्रख के मो अरशद के गैरेज से लेकर काला रंग से पेंट कर उस पर एयरफोर्स का लोगो और लाइट लगवा दिया ताकि लोग मुझे एयरफोर्स का पदाधिकारी समझ सके.
एसपी ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लिये जाने के दौरान एक अन्य लाल वीआइपी लाइट, एक ब्लू वीआइपी लाइट, दो हूटर, दो बोर्ड, दो लाइटर गन, एक एयर गन समेत अन्य सामान रखा हुआ पाया गया. इसके अलावे गाड़ी से एयरफोर्स की वरदी, मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य आपत्तिजनक सामान पाये गये. एसपी ने बताया कि इससे साबित होता है कि इनके द्वारा किसी बड़े एयरफोर्स ऑफिसर का नाम एवं लोगो का इस्तेमाल कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी एवं अन्य नाजायज काम जिसकी जांच चल रही थी, कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें