13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीमा में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर

टूर्नामेंट में आठ टीमें लेंगी भाग, समिति ने लिया इंट्री फी नहीं लेने का निर्णय नीमाचांदपुरा : गरीबों, वंचितों व शोषितों की आवाज रहे स्वर्गीय रामजी सहनी की स्मृति में नीमा पंचायत स्थित खेल मैदान में 15 मार्च से होनेवाले डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन […]

टूर्नामेंट में आठ टीमें लेंगी भाग, समिति ने लिया इंट्री फी नहीं लेने का निर्णय

नीमाचांदपुरा : गरीबों, वंचितों व शोषितों की आवाज रहे स्वर्गीय रामजी सहनी की स्मृति में नीमा पंचायत स्थित खेल मैदान में 15 मार्च से होनेवाले डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए युवाओं द्वारा खेत को खेल के मैदान का स्वरूप देकर उसे सुसज्जित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बेगूसराय सदर प्रखंड की नीमा की धरती पर पहली बार डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
आमलोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए इलाके के हर चौक-चौराहे पर क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर भी लगाये गये हैं. आयोजन समिति ने एक अहम निर्णय लिया है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली टीमों से इंट्री फीस नहीं ली जायेगी. ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य रखा गया है. वहीं समिति के विरेश कुमार, बिट्टू, कुमार, राजा कुमार, अजीत कुमार, शत्रुघ्न कुमार, भरत कुमार, सोनी पासवान, पीयूष कुमार, ज्ञानदेव कुमार पोद्दार, बलबीर कुमार, कौशल कुमार, अजय कुमार, बिमलेश सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा टूर्नामेंट की सफल तैयारी में दिन-रात एक किये हुए हैं. इस संबंध में टूर्नामेंट समिति के मैनेजर विनोद चौधरी ने बताया कि चिलमिल-हरदिया, चेरियाबरियारपुर, नीमा, विष्णुपुर, साहेबपुरकमाल, लोहियानगर सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें