17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर्नामेंट ट्रॉफी का हुआ अनावरण

बेगूसराय(नगर) : शहीद भगत सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण गांधी स्टेडियम में जिलाधिकारी नौशाद युसूफ व बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि इस ढंग से क्रिकेट के आयोजन से खेल और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ता है. मौके पर […]

बेगूसराय(नगर) : शहीद भगत सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण गांधी स्टेडियम में जिलाधिकारी नौशाद युसूफ व बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि इस ढंग से क्रिकेट के आयोजन से खेल और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ता है.

मौके पर जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा कि बेगूसराय जिला खेल के क्षेत्र में बिहार ही नहीं पूरे देश भर में अपना अलग पहचान रखती है. इस मौके पर उन्होंने आयाजकों की सराहना की. मौके पर बेगूसराय नगर निगम के निवर्त्तमान मेयर संजय सिंह ने कहा कि युवाओं के द्वारा खेल के प्रति इस तरह से तत्परता व समर्पण को दिखाना सराहनीय ही नहीं प्रेरणादायी कदम है.

इस ट्रॉफी अनावरण के मौके पर एएसपी कुमार मयंक,सदर डीएसपी राजेश कुमार, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, प्रो अशोक कुमार सिंह, राजू कुमार, मृत्यंजय कुमार वीरेश, मो शकील, प्रेम रंजन पाठक, रंजीत पासवान, सत्यम कुमार, मो सैफुल, पीआर सी मिश्रा,संतोष पोखडि़या समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें