गढ़पुरा : रविवार की शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय गढ़0पुरा खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बखरी बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया. बखरी ने 2-0 गोल से बेगूसराय को हरा कर कप पर कब्जा किया. जानकारी के अनुसार बखरी की टीम के तरफ से खिलाड़ी निरंजन कुमार एवं सोमनाथ कुमार ने एक-एक गोल किया.
जिसके सहारे बखरी की टीम ने बेगूसराय को हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. टूर्नामेंट में वेस्ट ऑफ प्लेयर का खिताब बखरी के ही गोल कीपर संतोष पोद्दार को दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.