28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम में मेयर पद के लिए मचा घमसान

पार्षदों को एकजुट करने में एड़ी-चोटी एक कर रहे मेयर पद के दावेदार बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव में मतगणना के बाद अब लोगों की निगाहें महापौर पद पर होने वाले चुनाव को लेेकर टिकी है. इस पद के लिए अभी तक मैदान में दो प्रबल दावेदार निवर्त्तमान मेयर संजय सिंह व पहली बार […]

पार्षदों को एकजुट करने में एड़ी-चोटी एक कर रहे मेयर पद के दावेदार

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव में मतगणना के बाद अब लोगों की निगाहें महापौर पद पर होने वाले चुनाव को लेेकर टिकी है. इस पद के लिए अभी तक मैदान में दो प्रबल दावेदार निवर्त्तमान मेयर संजय सिंह व पहली बार जीत कर बेगूसराय निगम पहुंचने वाले उपेंद्र प्रसाद सिंह हैं.

दोनों प्रबल दावेदारों द्वारा अपने-अपने पक्ष में नवनिर्वाचित पार्षदों को करने के लिए जोरदार मशक्कत शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम में कुल 45 पार्षद हैं. आधे से अधिक पार्षद पुराने ही जीत कर आये हैं.

कुछ नये सदस्य पहली बार जीत कर बेगूसराय नगर निगम पहुंचे हैं. इस बार समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह के निगम पहुंचने से मेयर पद का मुकाबला काफी कठिन हो गया है. प्रत्याशी भी गहन अध्ययन कर रहे हैं कि किस प्रत्याशी को मेयर पद पर ताजपोशी की जाये जो उनके वार्ड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद कर सके. इधर महापौर पद के दावेदारों के द्वारा मेयर की कुरसी हासिल करने के लिए पार्षदों तक पहुंच बना रहे हैं.

हालांकि पार्षद अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए दावेदारों के द्वारा हाई एप्रोच भी किया जा रहा है. महापौर पद के दावेदार पार्षदों को कहां तक और किस स्थिति में अपने पक्ष में तैयार करने में कामयाब होते हैं यह तो समय ही बता पायेगा. फिलहाल बेगूसराय नगर निगम में मेयर पद इस बार हाइप्रोफाइल हो गया है. सिर्फ शहर ही नहीं वरन पूरे जिले की नजर बेगूसराय नगर निगम के मेयर पद पर टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें