बेगूसराय/गढ़हारा/बरौनी : देशद्रोह के मामले में जेल में बंद कन्हैया को बुधवार की शाम अंतरिम जमानत मिल गयी है,वह आज जेल से बाहर आ जाएगा. जमानत मिलते ही कन्हैया के पैतृक गांव बीहट में लोग खुशी से झूम उठे. कन्हैया को जमानत मिलने के लिए तिथि तय होने को लेकर सुबह से ही बीहट समेत […]
बेगूसराय/गढ़हारा/बरौनी : देशद्रोह के मामले में जेल में बंद कन्हैया को बुधवार की शाम अंतरिम जमानत मिल गयी है,वह आज जेल से बाहर आ जाएगा. जमानत मिलते ही कन्हैया के पैतृक गांव बीहट में लोग खुशी से झूम उठे. कन्हैया को जमानत मिलने के लिए तिथि तय होने को लेकर सुबह से ही बीहट समेत पूरे जिले के लोग टीवी से चिपके हुए थे.
कोर्ट के द्वारा फैसला सुनाये जाने में हो रहे विलंब को लेकर कन्हैया के समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. कन्हैया को जमानत मिलेगी या नहीं, इसको लेकर पूरे दिन लोगों में चर्चाएं होती रहीं. शाम में जैसे ही कन्हैया को जमानत मिलने की खबर लोगों को मिली कि लोग खुशी से झूम उठे. एक साथ लोगों ने इस खुशी में होली व दीपावली मनाया. कन्हैया के घर से लेकर बीहट चांदनी चौक व जीराेमाइल तक लोगों ने जम कर आतिशबाजी की.
कन्हैया के घर पर मेले जैसा नजारा : ऐसे तो कन्हैया की गिरफ्तारी के दिन से ही कन्हैया के पैतृक गांव बीहट में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था. कन्हैया का घर किसी तीर्थस्थली से कम नहीं दिखाई पड़ रहा था. अहले सुबह से लेकर देर शाम तक कन्हैया के घर पर उसके चाहनेवालों की भीड़ लगी रहती थी. देश व राज्य के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कन्हैया के घर पर पहुंच कर कन्हैया की गिरफ्तारी का विरोध कर उसकी अविलंब रिहाई की मांग कर रहे थे.
कन्हैया के घर पर देश व राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचनेवाले लोगों को देख कर ही कन्हैया के वृद्ध पिता, मां व परिवार के लोगों का साहस काफी बढ़ रहा था. कन्हैया के माता-पिता हमेशा यह कहते थे कि उनका बेटा निर्दोष है. मेरे बेटे के साथ पूरा देश है. इसलिए उसे न्याय अवश्य मिलेगी. कन्हैया की जमानत के बाद बड़ी संख्या में लोग कन्हैया के घर पर पहुंच गये. घर पर कन्हैया का लगा हुआ पोस्टर इस बात को साबित कर रहा था कि कन्हैया को न्याय मिल गया है. एआइएसएफ के छात्रों ने जश्न मनाते हुए कहा कि आज वैसे लोगों के मुंह पर तमाचा लगा है, जिसने कन्हैया का विरोध किया और उसे जेल में बंद कराने में अहम भूमिका निभायी.
जमानत के बाद कन्हैया के समर्थकों ने कहा कि यह लोकतंत्र की हुई जीत : कन्हैया को कोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद जिले में कन्हैया के समर्थकों में भारी खुशी देखी जा रही है. जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. वहीं एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि संघ परिवार व भाजपा के लोगों ने साजिश के तहत कन्हैया पर आरोप लगा कर उसे जेल में बंद कराया. आज कन्हैया को जमानत मिलना इस बात को साबित करता है कि साजिशकर्ताओं का
वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है. इधर एआइएसएफ के छात्रों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा के नेतृत्व में कन्हैया को जमानत मिलने के बाद होली मना कर जश्न मनाया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कन्हैया के समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इधर भाकपा के बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह, जलेस के राज्य सचिव विनीताभ ने कहा कि भविष्य में कन्हैया दोषमुक्त होकर सांप्रदायिक शक्तियों का परदाफाश भी करेगा. बेगूसराय सदर प्रखंड के चिलमिल पंचायत के मुखिया सह भाकपा नेता शंकर शर्मा ने कहा कि कन्हैया की जमानत सत्य की जीत है.