18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली के विस्तारीकरण पर शुरू हुआ बवाल

– विस्तारीकरण के विरोध में बरौनी जंकशन पर दिया गया सर्वदलीय धरना गढ़हारा : बरौनी से चल कर दिल्ली तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के विस्तारीकरण पर बवाल मचना जिले में शुरू हो गया है. इस मुद्दे को लेकर लोग अब आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसी के तहत सोमवार को बरौनी जंकशन के […]

– विस्तारीकरण के विरोध में बरौनी जंकशन पर दिया गया सर्वदलीय धरना
गढ़हारा : बरौनी से चल कर दिल्ली तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के विस्तारीकरण पर बवाल मचना जिले में शुरू हो गया है. इस मुद्दे को लेकर लोग अब आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.
इसी के तहत सोमवार को बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार स्थित एसएस कार्यालय के समक्ष सर्वदलीय बैठक कर विशाल धरना- प्रदर्शन किया. सभा का संचालन अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया.धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर बिहार सर्वोच्च वाणिज्य दृष्टिकोण से बरौनी रेल राजस्व अर्जित करनेवाला विगत 20 वर्षों से राजनीतिक साजिश का शिकार बना हुआ है.
इसी साजिश केे तहत वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को बरौनी से विस्तारीकरण कर सहरसा से चलाने की बात की जा रही है. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत सरकार के रेल मंत्री से पुन: वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को चलाये जाने की मांग की है. सभा के माध्यम से बताया गया कि उक्त ट्रेन बरौनी का धरोहर एवं गौरव है.
बरौनी से दिल्ली के लिए उत्तर बिहार की एकमात्र गाड़ी है. इससे आम जनता के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग काफी लाभान्वित होते हैं. उपस्थित लोगों ने कहा कि पूर्व में भी बरौनी जंकशन से चलनेवाली ट्रेन हाटे बजारे, आम्रपाली एक्सप्रेस व अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को विस्तारीकरण साजिश के तहत किया जा चुका है. अब वैशाली को सहरसा ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है, जिसे किसी भी कीमत पर विस्तारीकरण होने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए व्यापक पैमाने पर आंदोलन चलाया जायेगा.
इस मौके पर पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह,भाजपा के सुरेश सहनी, कांग्रेस जिला महासचिव सुबोध प्रसाद सिंह, लोजपा के मो सरफराज, राकेश कुमार, राजाराम, गौरव कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य लोगों ने धरना के माध्यम से आवाज बुलंद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें