बेगूसराय (नगर) : बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सूरज भवन रिफाइनरी टाउनशिप में विभाकर कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें एटक बिहार राज्य सम्मेलन को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं के प्रयास को सराहा. यूनियन के सचिव ललन कुमार को एटक का राज्य उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी गयी.
सहायक महासचिव रजनीश रंजन ने कहा कि ये हमारे यूनियन के लिए गर्व की बात है, जो पहली बार हमारे पदाधिकारी को ये दायित्व मिला है. जेएनयू विवाद पर एटक के राज्य उपाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि कन्हैया एवं उनके साथी पर जो देशद्रोह का आरोप लगा है. वह पूर्णत: निराधार एवं गहरी साजिश से युक्त है. इस अवसर पर यूनियन के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल, विभा कर कुमार, बाल मुकुंद कुमार, डीएम चंद्राख चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.