बेगूसराय(नगर) : मंडल कारा बेगूसराय में सोमवार की रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक सघन रूप से छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में बंदी नयागांव निवासी धीरन यादव ,मानसी निवासी बंदी छतीस कुमार एवं बंदी धीरज यादव उर्फ नीरज यादव के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किया गया. इस दौरान खैनी का पुडि़या भी बरामद किया गया. छापेमारी में एएसपी कुमार मयंक, सदर एसडीओ विनय कुमार राय के साथ मंडल काराधीक्षक भोलानाथ सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बताया जाता है कि एएसपी व सदर एसडीओ अचानक रात में मंडल कारा पहुंच गये.
इस दौरान कारा के अंदर प्रत्येक वार्ड की तलाशी ली गयी. इस छापेमारी को लेकर बंदियों में हड़कंप मची रही. इस मौके पर मंडल कारा अधीक्षक भोलानाथ सिंह ने बताया कि कारा के अंदर बंदियों की हर गतिविधि पर पूरी नजर रखी जाती है. उन्होंने कहा कि इस छापेमारी के बाद मुलाकाती काउंटर पर गहन चेकिंग शुरू कर दी गयी है ताकि बाहर से कोई भी समान अंदर नहीं जा सके. कारा अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा प्रतिदिन वार्ड में भ्रमण कर वार्ड की तलाशी भी ली जाती है.