Advertisement
नहीं मिला प्रीतम व रजनीश का सुराग
प्रीतम के भाई के मोबाइल पर मांगी रंगदारी अनुसंधान में जुटी पुलिस, अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं लोग बेगूसराय(नगर)/भगवानपुर : प्रीतम की बरामदगी के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इसके तहत भगवानपुर,वीरपुर एवं तेघड़ा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में भी पुलिस की छापेमारी चल रही है. प्रीतम का किसी प्रकार […]
प्रीतम के भाई के मोबाइल पर मांगी रंगदारी
अनुसंधान में जुटी पुलिस, अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं लोग
बेगूसराय(नगर)/भगवानपुर : प्रीतम की बरामदगी के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इसके तहत भगवानपुर,वीरपुर एवं तेघड़ा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में भी पुलिस की छापेमारी चल रही है.
प्रीतम का किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इधर प्रीतम के एक संबंधी के मोबाइल पर 25 लाख रंगदारी मांगे जाने की बात भी सामने आ रही है.
इस मामले में कहां तक सत्यता है. इस बात का पता लगाने में जिला पुलिस प्रशासन जुट गयी है. इधर रंगदार मांगे जाने की बात सामने आने के बाद परिजनों की परेशानियां और बढ़ गयी हैं. प्रीतम की पत्नी व बच्चे बेसुध पड़े हुए हैं. वहीं पीड़ित परिवार के घर अब भी लोगों का आना-जाना एवं सांत्वना देने का सिलसिला जारी है. वहीं चकिया ओपी क्षेत्र से अपहृत रजनीश का भी कोई ट्रेस अब तक सामने नहीं आ पाया है. इससे उस परिवार की भी परेशानी काफी बढ़ गयी है. पुलिस प्रशासन दावा कर रही है कि दोनों अपहरण की घटना में पुलिस की टीम काम कर रही है. जल्द ही इस दोनों मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement