24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के निराकरण तक जारी रहेगा संघर्ष : अंजनी

फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के निराकरण तक जारी रहेगा संघर्ष : अंजनीतसवीर-5,-सभा को संबोधित करते सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंहसीटू से संबद्ध श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ व श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ की आमसभा आयोजित बेगूसराय (नगर). सीटू से संबद्ध श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ एवं श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ, बेगूसराय की आमसभा जेके फुटपाथ […]

फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के निराकरण तक जारी रहेगा संघर्ष : अंजनीतसवीर-5,-सभा को संबोधित करते सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंहसीटू से संबद्ध श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ व श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ की आमसभा आयोजित बेगूसराय (नगर). सीटू से संबद्ध श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ एवं श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ, बेगूसराय की आमसभा जेके फुटपाथ मार्केट के प्रांगण में रविवार को संपन्न हुई. सभा की अध्यक्षता अंजली देवी एवं संचालन मो ईदरीश ने किया. सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव व माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जीवन जीने का अधिकार गरीबों का मौलिक अधिकार है. फुटपाथ पर जीना शहरी क्षेत्र और शहर के आस-पास के गांवों के गरीबों की मजबूरी है. फुटपाथ दुकानदारों को निगम प्रशासन के द्वारा निबंधन और परिचय पत्र तथा स्थायी जीने लायक व्यवस्था जब तक नहीं किया जाता है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के लिए जाति व धर्म से ऊपर उठ कर रोजी-रोटी के लिए गरीबों को एकजुट होना होगा. श्री सिंह ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार एक बहाना है. सड़क जाम केंद्र और राज्य सरकार, जिला व अनुमंडल प्रशासन तथा नगर निगम की गरीब विरोधी नीतियों और शहरी क्षेत्र के ढांचागत विकास के प्रति नकारात्मक या लूट आधारित कार्यप्रणाली जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर के गरीब फुटपाथ दुकानदारों को जेके उच्च विद्यालय के मार्केट में धकेलना तानाशाही का प्रतीक है. इसके प्रतिवाद के लिए 19 जनवरी को सीटू के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च और सभा व प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रांतीय खेत-मजदूर यूनियन नेता रामबहादूर सिंह ने कहा कि इस निर्णय के विरोध में सभी फुटपाथ दुकानदारों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा. सभा को मो काबिल, मो मंजिर, सोहन पोद्यार, शत्रुघ्न दास, बैजू महतो समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें