मारुति पलटी, आधे दर्जन लोग जख्मीबरौनी थाना के समीप हुई हादसा तसवीर-दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी एवं घायल लोगतसवीर-12,13,14बीहट़ . बरौनी थाना के समीप एनएच 28 पर जीराेमाइल से बरौनी की तरफ जा रही मारुति स्वीफ्ट गाड़ी संख्या डी एल 3 सी ए टू/5790 गुरुवार को टायर फट जाने की वजह से सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी. जिसमें उक्त गाड़ी पर सवार शोकहारा निवासी 19 वर्षीय रितिक कुमार, गढ़हरा कॉलोनी निवासी भविष्य पोद्यार का 24 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार, सिमरिया एक निवासी जयकांत राय के 19 वर्षीय पुत्र अनुराग हर्ष, कसहा निवासी जयजय राम यादव का 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, गढ़हारा निवासी गुलशन कुमार सहित गाड़ी चालक अभिमन्यु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी घायलों को बरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. वहीं इस हादसे में गंभीर अवस्था में घायल रितिक कुमार, गोपाल कुमार,अभिमन्यु कुमार को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. हादसे के बाद बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर वाहन को जब्त किया.दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि जैसे ही उक्त गाड़ी पलटी कि उस पर सवार लोगों में कोहराम मच गया. बाद में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद सभी घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
मारुति पलटी, आधे दर्जन लोग जख्मी
मारुति पलटी, आधे दर्जन लोग जख्मीबरौनी थाना के समीप हुई हादसा तसवीर-दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी एवं घायल लोगतसवीर-12,13,14बीहट़ . बरौनी थाना के समीप एनएच 28 पर जीराेमाइल से बरौनी की तरफ जा रही मारुति स्वीफ्ट गाड़ी संख्या डी एल 3 सी ए टू/5790 गुरुवार को टायर फट जाने की वजह से सड़क के किनारे गड्ढे में पलट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement