बरौनी थर्मल में मार्च तक 7 वीं इकाई से शुरू होगा उत्पादन 110 मेगावाट विद्युत का होगा उत्पादन पदाधिकारियों की आयोजित हुई बैठक तसवीर-बैठक में भाग लेते अधिकरी व पदाधिकारीतसवीर-15,16बीहट . बरौनी थर्मल में आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है. मार्च 2016 से बरौनी की 7 वीं इकाई से 110 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के एमडी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को जीरोमाइल स्थित युवराज होटल के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि 7 वीं इकाई से उत्पादन शुरू होने के 6 माह बाद यूनिट संख्या 6 से भी विद्युत उत्पादन शुरू हो जायेगा. वहीं बरौनी थर्मल के न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के यूनिट संख्या 8 एवं 9 से भी जल्द ही विद्युत उत्पादन शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यूनिट संख्या 8 एवं 9 के कोल हैंडलिंग के बैगन टिपलर और ऐश यार्ड से संबंधित कुछ अड़चनें हैं. जिसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. बैठक में बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक सी मुख्य अभियंता अरु ण कुमार सिंहा, उप महाप्रबंधक के के श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, ए के झा सहित भेल व अधीनस्थ कंपनियों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इससे पूर्व एमडी कृष्ण कुमार वर्मा ने न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट और बरौनी थर्मल के आर एंड एम कार्यो का निरीक्षण किया. इस मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये.
बरौनी थर्मल में मार्च तक 7 वीं इकाई से शुरू होगा उत्पादन
बरौनी थर्मल में मार्च तक 7 वीं इकाई से शुरू होगा उत्पादन 110 मेगावाट विद्युत का होगा उत्पादन पदाधिकारियों की आयोजित हुई बैठक तसवीर-बैठक में भाग लेते अधिकरी व पदाधिकारीतसवीर-15,16बीहट . बरौनी थर्मल में आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है. मार्च 2016 से बरौनी की 7 वीं इकाई से 110 मेगावाट विद्युत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement