23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धारक की बाट जोह रहा पानगाछी से नौलखा जाने वाली सड़क

उद्धारक की बाट जोह रहा पानगाछी से नौलखा जाने वाली सड़कउपेक्षा: नगर निगम क्षेत्र के पान गाछी से लेकर नौलखा तक की सड़क 50 वर्षो से है उपेक्षितउक्त सड़क से होकर निगम के दो वार्डों का होता है आवागमनस्थानीय लोगों की पहल के बाद भी इस दिशा में नहीं हो पाया सकारात्मक प्रयासतसवीर-जर्जर सड़कतसवीर-1तसवीर-प्रतिक्रिया देने […]

उद्धारक की बाट जोह रहा पानगाछी से नौलखा जाने वाली सड़कउपेक्षा: नगर निगम क्षेत्र के पान गाछी से लेकर नौलखा तक की सड़क 50 वर्षो से है उपेक्षितउक्त सड़क से होकर निगम के दो वार्डों का होता है आवागमनस्थानीय लोगों की पहल के बाद भी इस दिशा में नहीं हो पाया सकारात्मक प्रयासतसवीर-जर्जर सड़कतसवीर-1तसवीर-प्रतिक्रिया देने वालों की तसवीरबेगूसराय(नगर). नगर निगम अपना कार्यकाल पूरा करने की दिशा में पहुंच चुका है लेकिन निगम बनने के बाद से लेकर आज तक कई क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है. इसका मलाल निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को है. पंचायत से निगम में आये प्रमुख लोगों का कहना है कि हमलोगों को न तो पंचायत की सुविधा मिल रही है और न ही निगम के द्वारा मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान दिया जा रहा है. नतीजा है कि हमलोग वर्षों से विकास के लिए टक टकी लगाये हैं. यह बात सच है कि जिन 10 पंचायतों को काट कर निगम में शामिल किया गया है.उसमें से अधिकांश वार्ड विकास के लिए आज भी किसी उद्धारक के इंतजार में है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके क्षेत्र का विकास कब होगा. निगम अपना पहला कार्यकाल लगभग पूरा कर चुका है. चुनाव की औपचारिक घोषणा होना महज शेष है. ऐसे में लोग उहापोह की स्थिति में हैं कि निगम के पहले कार्यकाल में ही लोगों का क्षेत्र विकास से अछूता रह गया है. इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि पंचायत से निगम में आये वार्डों के प्रतिनिधियों को आने वाले निगम के दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में जनता के प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. : 50 वर्षों से सड़क के लिए वाट जोह रहा है नगर निगम क्षेत्र के पान गाछी से लेकर नौलखा मंदिर तक जाने वाली सड़क 50 वर्षों से किसी उद्धारक की वाट जोह रहा है. जिला मुख्यालय से सटे इस सड़क की बदहाली बयां कर रही है कि बेगूसराय नगर निगम का इलाका कितना समृद्ध है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क वार्ड संख्या 41 एवं 45 से गुजरती हुई गुप्ता बांध में जाकर मिलती है. इस सड़क से आज भी लगभग दो दर्जन गांवों के 25 से 30 हजार की आबादी का आवागमन होता है. इसके बाद भी यह सड़क जर्जर अवस्था में है. लेकिन पंचायत से निगम में आने वाले क्षेत्रों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. : ग्रामीणों की पहल के बाद भी सकारात्मक पहल नहींबताया जाता है कि इस जर्जर सड़क को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय लोगों ने निगम से लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर राज्य सरकार तक पहल की, बावजूद इसके इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. जिससे स्थानीय लोगों द्वारा शासन-प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आक्रोश जताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त में जनप्रतिनिधि झूठा आश्वासन देकर आज तक इस क्षेत्र के लोगों को ठगते रहे हैं. अब इस इलाके के लोग इस सड़क की समस्या के लिए जोरदार आंदोलन की आगाज में जुट गये हैं. : इस सड़क के निर्माण के लिए राजनेताओं, सांसद, विधायक से लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह से भी मिल कर ग्रामीणों की अगुआई करते हुए फाइल को आगे बढ़ाया लेकिन विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही के कारण यह कार्य अधर में लटका हुआ है. पवन कुमार सिंह: इस सड़क का कायाकल्प हो. इसके लिए कई बार जोरदार आवाज उठायी गयी लेकिन निगम व जिला प्रशासन की शिथिलता के कारण यहां के लोगों के लिए यह समस्या जटिल होती जा रही है.अंजनी कुमार सिंहमाकपा नेता: सड़क की जर्जरता को लेकर आवाज बुलंद करते-करते थक चुका हूं लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकल रहा है. यहां के लोगों की समस्याओं को देखने व सुनने वाला कोई नहीं है.चंद्रमोहन झा: यहां के लोग टकटकी निगाहों से सड़क निर्माण को लेकर सपना संजोए हैं लेकिन इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है. अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है. कौशल किशोर सिंह : इस सड़क के लिए कई बार दोनों विधायकों ,नगर निगम के मेयर से निर्माण कार्य के लिए पहल की गयी है. अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन भी मिला ,लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी है.मुनीलाल शर्मानिगम पार्षदवार्ड नंबर 41: इस सड़क का कायाकल्प हो इसके लिए कई बार निगम से लेकर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. बोर्ड की बैठक में भी प्रमुखता से इसे रखा गया है. लेकिन आज तक यह सड़क विभागीय उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. नतीजा है कि क्षेत्र में जनता का कोपभाजन बनने के लिए विवश होना पड़ता है. संगीता देवीनिगम पार्षदवार्ड नंबर 45

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें