17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के बंटवारे में युवक को लगी थी गोली

चोरी के सामान के बंटवारे में युवक को लगी थी गोली पुअनि के बयान पर फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयीबरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के दीन दयाल रोड में सुइया फैकटरी के निकट ट्रेन मेें लूटे गये सामान के बंटवारे के विवाद में लिफ्टरों ने शोकहारा निवासी विकास कुमार चौधरी उर्फ लिटिया को गोली […]

चोरी के सामान के बंटवारे में युवक को लगी थी गोली पुअनि के बयान पर फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयीबरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के दीन दयाल रोड में सुइया फैकटरी के निकट ट्रेन मेें लूटे गये सामान के बंटवारे के विवाद में लिफ्टरों ने शोकहारा निवासी विकास कुमार चौधरी उर्फ लिटिया को गोली मार कर जख्मी कर दिया और गिरोह के सदस्यों ने जख्मी युवक को पुलिस को सूचना दिये बिना किसी अज्ञात जगह पर चोरी छुपे इलाज करवाया. उक्त बातों का खुलासा सोमवार को फुलबड़िया थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने किया. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में पुअनि सखीचंद्र पासवान के बयान पर फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में घायल विकास चौधरी उर्फ लिटया, भवेश कुमार, सौरव कुमार मिश्र, अनिल महतो उर्फ मकुआ, गोविंद कुमार, मुरारी कुमार उर्फ डिंगरा, अश्विनी कुमार सिंह, लल्लू मिश्रा सहित नौ लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस के अनुसार रेल पुलिस का वांटेड भवेश कुमार अटैची लिफ्टर गिरोह का सरगना है. वह कई बार जेल की हवा खा चुका है. ज्ञात हो कि नौ जनवरी की रात में शातिर बदमाशों ने दीन दयाल रोड तिन मुहानी चौक पर गोलीबारी कर दहशत फैला दी थी. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. घटना के संबंध में पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें