शहर में प्रतिदिन लोग जाम से होते हैं हलकानतसवीर-2,3,- शहर के मारवाड़ी मोहल्ला व बीपी स्कूल रोड में जाम का नजाराचट्टी रोड, मारवाड़ी मोहल्ला, सब्जी आढ़त आदि कई मोहल्लों में लगता है जाम, घंटों लोगों का होता है समय बरबादबेगूसराय (नगर). बेगूसराय शहर में लोग जाम से निजात नहीं पा रहे हैं. प्रतिदिन लोग शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे जाम में फंस कर अपना घंटों कीमती समय बरबाद करते हैं. लगातार आवाज उठाने के बाद भी इस दिशा में किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. इससे लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है. जाम से मुक्ति पाने की दिशा में प्रशासन व निगम के द्वारा अब तक ठोस पहल नहीं की जा सकी है. इसी का नतीजा है कि इस समस्या से लोग वर्षों से जूझ रहे हैं. शहर का अधिकांश रोड जाम की चपेट मेंबेगूसराय शहर का अधिसंख्य रोड जाम की चपेट में रहता है. नतीजा है कि प्रतिदिन आवागमन करनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ती हैं. सबसे अधिक जाम शहर के कचहरी रोड, काली स्थान रोड, बीपी स्कूल रोड, चट्टी रोड, मेन रोड, कॉलेजिएट स्कूल रोड, मारवाड़ी मोहल्ला, सब्जी मार्केट में लगती है. शहर के मेन रोड के अलावे मारवाड़ी मोहल्ला और रतनपुर रोड की स्थिति तो यहां तक बन जाती है कि घंटों लोग जाम की चपेट में आते हैं. भीषण जाम अगर लग गया, तो सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते लोगों का निकलना फिर मुश्किल हो जाता है. पुलिस प्रशासन या स्थानीय लोगों को जाम हटाने में घंटों संघर्ष करना पड़ता है. जाम से मुक्ति पाने के लिए करनी होगी ठोस पहलशहर में जाम से मुक्ति पाने के लिए निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन को ठोस पहल करनी होगी. जब तक शहर में वाहनों के आवागमन और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जायेगा, तब तक लोगों को जाम से निजात पाना असंभव है. इसके लिए कई बार बैठकें भी हुई लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई. दिन में नो इंट्रीवाले क्षेत्रों में बड़ी गाड़ी के प्रवेश कर जाने के बाद जाम की स्थिति काफी जटिल हो जाती है. इस दिशा में भी प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करना होगा. जाम के चलते आमलोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शहर में प्रतिदिन लोग जाम से होते हैं हलकान
शहर में प्रतिदिन लोग जाम से होते हैं हलकानतसवीर-2,3,- शहर के मारवाड़ी मोहल्ला व बीपी स्कूल रोड में जाम का नजाराचट्टी रोड, मारवाड़ी मोहल्ला, सब्जी आढ़त आदि कई मोहल्लों में लगता है जाम, घंटों लोगों का होता है समय बरबादबेगूसराय (नगर). बेगूसराय शहर में लोग जाम से निजात नहीं पा रहे हैं. प्रतिदिन लोग शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement