एलआइसी ने जीवन शिखर को आमलोगों के लिए किया प्रस्तुत तसवीर-6(आवश्यक),-पत्रकारों को संबोधित करते एलआइसी के पदाधिकारीप्रीमियम पर आयकर अधिनियम के अंतर्गत आयकर में मिलेगी छूटबेगूसराय (नगर). आइआरडीए के दिशा- निर्देशों का अनुपालन करते हुए बीमाधारकों की आशाओं एवं अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एलआइसी ने एक नये उत्पाद जीवन शिखर (तालिका नंबर 837) को प्रस्तुत किया है. इसकी जानकारी देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय में पत्रकारों को विपणन प्रबंधक झलेश्वर मांझी ने बताया कि इस पॉलिसी में बीमा तथा बचत दोनों के गुण मौजूद हैं. यह प्लान एक सीमित अवधि के लिए लाया गया है. जो 11 जनवरी से 31 मार्च, 2016 तक ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि यह पॉलिसी छह वर्ष के बच्चों से लेकर 45 वर्ष के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इसमें न्यूनतम बीमा धन एक लाख एवं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. विपणन प्रबंधक ने बताया कि मृत्यु हित लाभ के रूप में तालिका प्रीमियम का 10 गुना साथ ही लोयल्टी एडिसंस भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी में ऋण तथा समर्पण मूल्य भुगतान की सुविधा तीन माह के पश्चात से ही जहां उपलब्ध रहेगा, वहीं दिये गये प्रीमियम पर आयकर अधिनियम के अंर्तगत छूट भी रहेगा. इस मौके पर उपप्रबंधक बी चांद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एलआइसी ने जीवन शिखर को आमलोगों के लिए किया प्रस्तुत
एलआइसी ने जीवन शिखर को आमलोगों के लिए किया प्रस्तुत तसवीर-6(आवश्यक),-पत्रकारों को संबोधित करते एलआइसी के पदाधिकारीप्रीमियम पर आयकर अधिनियम के अंतर्गत आयकर में मिलेगी छूटबेगूसराय (नगर). आइआरडीए के दिशा- निर्देशों का अनुपालन करते हुए बीमाधारकों की आशाओं एवं अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एलआइसी ने एक नये उत्पाद जीवन शिखर (तालिका नंबर 837) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement