बेटे गये जेल व मां ने दर्ज करायी अपहरण की आशंका की प्राथमिकी, (प्रथम पेज) आरपीएफ प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बनाया आरोपित, मामला चकिया थाना कांड संख्या 15/16 काबीहट़ चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया पुराना टोला निवासी स्व शिवरतन राय की पत्नी उषा देवी ने चकिया थाना कांड संख्या 15/16 के तहत अपने पुत्र नीतीश कुमार और यशवंत तथा नौरंगी राय ने अपने पुत्र बलराम राय के अपहरण कर गायब कर देने की आशंका जाहिर करते हुए आरपीएफ, गढ़हारा के प्रभारी एवं उनके 10-12 सहयोगी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात्रि ट्रेन में हुई चोरी के मामले में आरपीएफ, गढ़हारा के प्रभारी ने अपने अन्य सहयोगी पुलिस जवानों की मदद से चकिया स्थित उनके घर से तीनों युवकों को पूछताछ करने के बहाने उठा ले गयी थी. शुक्रवार को जब उसके परिजन एवं अन्य ग्रामीणों के साथ आरपीएफ, गढ़हारा पहुंच कर पूछताछ करने गये, तो बौखला कर आरपीएफ पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज एवं मारपीट कर भगा दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की शाम चकिया थाने के सामने एनएच 31 को जाम कर हिरासत में लिये गये तीनों निर्दोष युवकों को मुक्त करने तथा मामले की जांच करने की मांग की है. जीरोमाइल इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह तथा चकिया थाना प्रभारी राजरतन के समझाने-बुझाने के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे के बाद सड़क जाम हटाया. पूरे घटनाक्रम में आरपीएफ, गढ़हारा के प्रभारी की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. ज्ञात हो कि स्थानीय चकिया थाने को सूचना व सहयोग के बिना चकिया से तीनों युवकों को बगैर पहचान किये गिरफ्तारी व आनन-फानन में मामला दर्ज कर जेल भेज देना कई सवालों को खड़ा कर रहा है.
BREAKING NEWS
बेटे गये जेल व मां ने दर्ज करायी अपहरण की आशंका की प्राथमिकी, (प्रथम पेज)
बेटे गये जेल व मां ने दर्ज करायी अपहरण की आशंका की प्राथमिकी, (प्रथम पेज) आरपीएफ प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बनाया आरोपित, मामला चकिया थाना कांड संख्या 15/16 काबीहट़ चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया पुराना टोला निवासी स्व शिवरतन राय की पत्नी उषा देवी ने चकिया थाना कांड संख्या 15/16 के तहत अपने पुत्र नीतीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement