19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”श्री बाबू ने बेगूसराय को देश के मानचित्र पर किया स्थापित”

बेगूसराय (नगर) : बिहार में आधारभूत सरंचना को अगर किसी ने खड़ा किया, तो उस व्यक्ति नाम बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह है. बेगूसराय को ही सिर्फ उन्होंने औद्यौगिक नगरी के रूप में शुमार नहीं किया वरन बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की रूपरेखा तैयार की. श्री बाबू के कर्म को आत्मसात करने की […]

बेगूसराय (नगर) : बिहार में आधारभूत सरंचना को अगर किसी ने खड़ा किया, तो उस व्यक्ति नाम बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह है. बेगूसराय को ही सिर्फ उन्होंने औद्यौगिक नगरी के रूप में शुमार नहीं किया वरन बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की रूपरेखा तैयार की. श्री बाबू के कर्म को आत्मसात करने की जरूरत है,

तभी हम उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. उक्त बातें शहर के कचहरी रोड स्थित जिला पर्षद मार्केट कंप्लेक्स के प्रांगण में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते हुए बिहार सरकार के जन संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं.

इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के विकास के तर्ज पर बिहार को विकसित करने के दो लाख 57 हजार करोड़ की लागत से सात निश्चय को तय किया है.

अगर आप सबों के सहयोग से अगर इस सात निश्चय को पूरा करने में बिहार की सरकार सफल हो जाती है, तो बिहार की तकदीर व तसवीर दोनों बदल जायेगी. इस मौके पर कई लोगों के संबोधन के दौरान बेगूसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के संबंध में की गयी मांगों पर बोलते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी पूर्व की सरकार ने बेगूसराय में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए न सिर्फ सकारात्मक पहल की वरन इसके लिए 85 करोड़ की राशि का दो बार टेंडर की भी प्रक्रिया हुई.

लेकिन इसमें विलंब को लेकर कोई भी व्यक्ति टेंडर में शामिल नहीं हो पाया. पुन: सरकार ने इसमें संशोधन करते हुए 121 करोड़ की लागत के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके पूर्व मंत्री ने जिला पर्षद में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा अनावरण के साथ-साथ जिला पर्षद के ए ब्लॉक का उद्घाटन एवं बी ब्लॉक का शिलान्यास किया. अध्यक्षता करते हुए जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने कहा कि आप सबों के प्रयास से आज हम जिला पर्षद मार्केट में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की मूर्ति को लगाने में सफल हो पाये हैं.

समारोह का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला पार्षद बलराम सिंह ने किया. इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि श्री बाबू के विचारों को आत्मसात करते हुए हम सबों को बेगूसराय के विकास में एकजुटता के साथ लगना होगा, तभी हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे पायेंगे. अतिथियों का स्वागत समाजसेवी सह भाजपा नेता अरविंद सिंह ने किया. वहीं नमक सत्याग्रह समिति के राजीव कुमार ने मंत्री व जिप अध्यक्षा इंदिरा देवी को बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा व नमक सत्याग्रह गढ़पुरा से जुड़ी मोमेंटो प्रस्तुत किया.

समारोह को बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व सांसद राजवंशी महतो, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, भाकपा के पूर्व राज्य सचिव सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, हम के जिलाध्यक्ष मो अहसन, पूर्व एमएएलसी भूमिपाल राय, जदयू नेता शंकर सिंह, अरुण कुमार गांधी, लोजपा नेता सह समाजसेवी बालमुकुंद सिंह, जिला पर्षद के अभियंता नवल किशोर सिंह, कांग्रेस नेता नंद किशोर सिंह, जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह, संजु देवी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

लाखों की संपत्ति की चोरी
नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है. नतीजा है कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लोग सहमे हुए हैं. बताया जाता है कि चोरों ने लगातार चोरी की घटनाओं का अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रखी है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति भी आक्रोश देखा जा रहा है.
बेगूसराय (नगर). नगर थाना क्षेत्र के हर्रख मोहल्ले में हर्रख निवासी मो एजाज अहमद के घर में बीती रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में चोरों में 20 हजार रुपये नकद, लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक दिन पूर्व गृहस्वामी अपने घर गये थे.
इसी क्रम में चोर गिरोह पहुंच कर घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया और काफी देर तक घर में उत्पात मचा कर घर के अंदर रखी नकदी, जेवरात व अन्य सामान को गायब कर दिया. बाद में जब आस-पास के लोगों को चोरी की घटना की जानकारी मिली, तो इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया गया.
इसके बाद नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंच कर चोरी की घटना की तहकीकात में जुट गये हैं. पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोर गिरोह को पकड़ कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रहनेवाले लोगों ने पुलिस कप्तान से शहर में बढ़ रही चोरी की घटना में इजाफा पर रोक लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें