22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी रोड में लगा जाम, लोग हलकान

बेगूसराय (नगर) : शहर के कचहरी रोड में पूरे दिन लोग जाम से हलकान होते रहे. नतीजा हुआ कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि कचहरी रोड में जिला पर्षद मार्केट में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित था. इसमें बिहार सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह […]

बेगूसराय (नगर) : शहर के कचहरी रोड में पूरे दिन लोग जाम से हलकान होते रहे. नतीजा हुआ कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि कचहरी रोड में जिला पर्षद मार्केट में डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित था. इसमें बिहार सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह समेत जिले के कई विधायक, पूर्व विधायक,विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गण्यमान्य अतिथियों का आगमन हुआ था. नतीजा हुआ कि पूरे दिन शहर के कचहरी रोड में जाम का नजारा लगा रहा.

इसी क्रम में जाम में एक एंबुलेंस काफी देर से फंसा हुआ था. इसके बाद सायरन की आवाज सुन कर मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को जाम हटाने में सहयोग करने को कहा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जाम हटाया. यह कोई नयी बात नहीं वरन शहर के कचहरी रोड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मार्गों में इन दिनों पूरे दिन भीषण जाम से लोग हलकान हो रहे हैं वहीं जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है.

गढ़पुरा से संवाददाता के अनुसार प्रशासनिक स्तर से गढ़पुरा बाजार में जाम हटाने का प्रयास तो किया गया था लेकिन परेशान हो रहे राहगीरों के लिए वह सिर्फ खानापूर्ति होकर रह गया. करीब दो माह पूर्व अंचलाधिकारी, गढ़पुरा के द्वारा यह कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन जाम की स्थिति अब भी आमलोगों के लिए जस-की- तस बनी हुई है. हर रोज लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें