17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी न्यू इयर से लेकर सेम टू यू से गूंजा इलाका

नीमाचांदपुरा : गुरुवार की रात घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची कि लोगों के मोबाइलों की घंटी बजने लगी. मोबाइल रिसीव करते ही हैप्पी न्यू इयर कहने की आपाधापी मच गयी. हैप्पी न्य इयर से लेकर सेम टू यू तक की गूंज फिजां में गूंजती रही. सुबह होते ही लोगों ने दोस्तों, रिश्तेदारों, […]

नीमाचांदपुरा : गुरुवार की रात घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची कि लोगों के मोबाइलों की घंटी बजने लगी. मोबाइल रिसीव करते ही हैप्पी न्यू इयर कहने की आपाधापी मच गयी. हैप्पी न्य इयर से लेकर सेम टू यू तक की गूंज फिजां में गूंजती रही. सुबह होते ही लोगों ने दोस्तों, रिश्तेदारों, शुभचितंकों से मिल कर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी.
खासकर युवक-युवतियां में गजब का उत्साह बना रहा. एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर नववर्ष का स्वागत करते हुए मंगलमय जीवन की कामना की. नीमा मुखिया रामप्रकाश पासवान के घर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने एक-दूसरे का नववर्ष की शुभकामनाएं दी. पूर्व सरपंच बबलू यादव, जदयू नेता मनोहर महतो, नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस आदि उपस्थित थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में नये वर्ष 2016 के आगमन को लेकर लोगों द्वारा जोरदार स्वागत कर मनाया जा रहा है.
लोगों ने एक दूसरेको नववर्ष की बधाई भी दी. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार नववर्ष आगमन पर गुरुवार रात से लोगों से शुक्रवार को दिनभर एक दूसरे को बधाई दी. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने भी नववर्ष पर प्रखंडवासियों को बधाई दी. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष के आगमन पर लोगों ने जिले के प्रसिद्ध धर्मस्थल लखनपुर, शिवगंज में पूजा-अर्चना की. साथ ही नववर्ष पर मंगल जीवन की कामना की.
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार नववर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र में कार्यक्रमों की धूम रही. सभी अपने-अपने ढंग से पुराने वर्ष की विदाई व नववर्ष के आगमन को लेकर भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. खासकर युवा वर्ग डीजे की धुन पर पूरी रात थिरकते नजर आये. गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार नववर्ष के आगमन के मौके पर गढ़हारा सहित आसपास के क्षेत्रों में एक दूसरे को नये साल की बधाई देखे गये.
पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ सुबह होते ही उमड़ पड़ी. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार नववर्ष 2016 की खुशी में झूम उठे लोग. लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए मंगल कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें