बेगूसराय (नगर) : मंगलवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के बाघा में हथियार से लैस चार अपराधियों ने अर्जुन प्रसाद के आवास पर धावा बोल कर घर में रखे हुए लगभग दो लाख से अधिक रुपये मूल्य के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान को लूट लिया.
Advertisement
गृहस्वामी को बंधक बना लाखों की लूट
बेगूसराय (नगर) : मंगलवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के बाघा में हथियार से लैस चार अपराधियों ने अर्जुन प्रसाद के आवास पर धावा बोल कर घर में रखे हुए लगभग दो लाख से अधिक रुपये मूल्य के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान को लूट लिया. जानकारी के अनुसार, घर के लोग ऊपरी मंजिल […]
जानकारी के अनुसार, घर के लोग ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे.
इसी क्रम में नीचे के फ्लैट में कुछ आवाज सुनाई देने पर घर के लोग जा गये. बताया जाता है कि घर के लोग जैसे ही नीचे उतरे कि दो अपराधी उन्हें रिवाल्वर सटा दिया. बाद में घर के लोगों को बंधक बना कर अपराधियों ने घर के अंदर से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर धमकी देते हुए फरार हो गया. अपराधियों के जाने के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा इसकी सूचना आस-पास के
गृहस्वामी को बंधक…
लोगों एवं स्थानीय थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम पहुंच कर घटना के संबंध में पूछताछ की. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ज्ञात हो कि शहर में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. गांव से लेकर शहर तक अपराधियों के द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देना पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement