बेगूसराय (नगर) : नये वर्ष के आगमन में महज कुछ ही घंटे अब शेष रह गये हैं. ऐसे में लोग नये साल के आगमन का जोरदार स्वागत अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से करने की तैयारी कर रखी है. शहर के प्रमुख होटलों में भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है. शहर के एनएच 31 स्थित मशहूर केडीएम होटल में इस बार 31 दिसंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक व शानदार बनाने के लिए पूरी तैयारी की गयी है.
इस मौके पर हिंदी सिने जगत के मशहूर हास्य कलाकार रज्जाक खान बेगूसराय पहुंच कर बेगूसराय के लोगों को हंसा कर लोट-पोट करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सर्वेश कश्यप ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है. सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.