बेगूसराय (नगर) : बिहार राज्य जलश्रमिक संघ की बेगूसराय इकाई ने समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह की. प्रदर्शनकारियों ने मछुआरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीति का खामियाजा मछुआरे को भुगतना पड़ रहा है.
बिहार राज्य जलश्रमिक संघ के महासचिव रामबालक सहनी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मछुआरों को नहीं मिल रहा है. जलकरों पर अपराधियों का कब्जा है. मछुआरे पलायन करने को विवश हो रहे हैं. मौके पर जिला सचिव चंद्रदेव सहनी, गणेश सहनी, रामचंद्र सहनी, सीताराम सहनी आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.