बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा के पीछे डॉ हजारी प्रसाद के आवासीय परिसर में सोमवार को दोपहर में रसोई गैस सिलिंडर के फटने से अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि कुछ देर पूर्व ही रसोई गैस का सिलिंडर एजेंसी से घर में दे गया था.
इसी क्रम में जैसे ही डॉ हजारी प्रसाद के आवासीय परिसर में रह रहे एक महिला के द्वारा सिलिंडर को चूल्हे में लगा कर चूल्हा जलाने का प्रयास किया गया कि पूरे सिलिंडर में आग पकड़ ली और जोरदार आवाज हुई. सिलिंडर में आग लगते ही महिला वहां से भाग निकली. सिलिंडर में आग लगने के बाद जोरदार आवाज को लेकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
बताया जाता है सिलिंडर के ब्लास्ट करने से पूरा कमरा क्षतिग्रस्त हो गया. काफी देर तक इस घटना को लेकर आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा. बाद में स्थानीय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. घटना की सूचना शेष पेज 13 पर
बेगूसराय में गैस सिलिंडर…
मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर आग को अपने काबू में पाया. लोगों ने बताया कि इन दिनों रसोई गैस सिलिंडर जो एजेंसी से आपूर्ति की जा रही है. उसमें एक्सपायरी सिलिंडर का भी धड़ल्ले से डिलिवरी कर दी जाती है. सिलिंडर प्रयोग करनेवाले लोग इस बात का ध्यान नहीं रख पाते हैं. नतीजा होता है कि आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं.