सम्मान पाकर निहाल हुए निगम के कर्मचारीमेयर ने कहा, बेहतर काम करने वाले होते हैं आदर के पात्रदिनकर भवन में नगर निगम ने आयोजित किया सम्मान समारोह निगमकर्मी व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बख्शी इज्जततसवीर-6 समारोह में सम्मानित होते मेयर समेत अन्य लोग.बेगूसराय(नगर). जब कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है तो उसे सम्मान पाने का हक है. बेहतर काम करने वाले हमेशा सम्मान पाते हैं. नगर निगम के कर्मचारियों के बदौलत ही निगम सफलता की ओर अग्रसर हुआ है. अगर ये मिहनत नहीं किये होते तो आज बेगूसराय नगर निगम अपने विकास कार्य को लेकर चर्चा में नहीं होता और लोग आज भी बेगूसराय नगर निगम को नरक निगम की ही संज्ञा देते. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन में नगर निगम के द्वारा आयोजित निगम के कर्मचारियों एवं नगर निगम को आपात स्थिति में सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महापौर संजय सिंह ने कहीं. इस मौके पर मेयर ने कहा कि निगम अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है. अपने कार्यकाल के दौरान हमारी पूरी कोशिश रही कि शहर के लोगों को समस्याओं से हर संभव निजात दिला सकें. इस समस्या को दूर करने में निगम के सफाई कर्मियों का बड़ा ही योगदान रहा. मेयर ने कहा कि महापौर की कुरसी पर आते ही हमने कभी भी मेयर के रू प में नहीं वरन जनता के बीच सेवक के रू प में काम किया. आज मेरे द्वारा आप सबों के सहयोग से जो कुछ भी किया गया है वह सबों के सामने है. मौके पर इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम जनता के बीच बेहतर कामयाबी के साथ कार्य करे इसको लेकर हम सभी पार्षद चिंतित रहते हैं. सबों के सहयोग से ही आज निगम विकास की तरफ कदम बढ़ाया है.इस विकास को जारी रखने की जरू रत है. इस मौके पर नगर आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर ने कहा कि निगम के द्वारा शहर में विभिन्न तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर जहां हाई मास्क लाईट लगाया जा रहा है वहीं सफाई,सड़क,सिवरेज की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है. इस मौके पर मेयर ने नगर निगम के कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को चादर व बुके से सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में रंगकर्मी अमित रोशन, परवीन कुमार गुंजन, अभिजीत कुमार मुन्ना, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर,संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, भारद्वाज गुरू कूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज,विकास विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार,साहित्यकार अशांत भोला, दीनानाथ सुमित्र, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, कराटे संघ के सचिव नंदू कुमार, भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भी एन ठाकुर,समाजसेवी विश्वरमण राजू समेत अन्य लोग शामिल हैं. इस मौके समारोह में नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन, निगम पार्षद रामकिवलास सिंह, परमानंद सिंह, रंजीत दास, अनिता राय, मो मोख्तार,कुमकुम कुमारी, रिंकी कुमारी, अनुपमा सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
सम्मान पाकर निहाल हुए निगम के कर्मचारी
सम्मान पाकर निहाल हुए निगम के कर्मचारीमेयर ने कहा, बेहतर काम करने वाले होते हैं आदर के पात्रदिनकर भवन में नगर निगम ने आयोजित किया सम्मान समारोह निगमकर्मी व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को भी बख्शी इज्जततसवीर-6 समारोह में सम्मानित होते मेयर समेत अन्य लोग.बेगूसराय(नगर). जब कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है तो उसे सम्मान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement