किसानों को नहीं मिल रहा अनुदानभगवानपुर. राज्य सरकार के गेंहू के बीज पर अनुदान की घोषणा का प्रखंड के किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. अनुदान के नाम पर किसानों ने विक्रेताओं को पूरा मूल्य भुगतान कर गेंहू का बीज खरीद कर बुआइ तो कर ली. लेकिन प्रदत्त अनुदान के लिए किसान भटक रहे हैं. भगवानपुर प्रखंड में बीज अनुदान की घोषणा छलावा बनकर रह गयी है. विदित हो कि राज्य सरकार ने गेंहू के टीडीसी बीज पर प्रति किलोग्राम 10 रूपये अनुदान देने की घोषणा की थी. इस बाबत 40 किलोग्राम के बैग पर 400 रूपये अनुदान की प्रतीक्षा में 1272 रूपये में प्रतिबैग किसानों को दुकानदारों से अलग रखकर आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में सब्सिडी भुगतान का नीतिगत फैसला किया गया था. किसान दुकानदार के पास आकर रोज अनुदान राशि की मांग कर रहे हैं. दुकानदार किसानों को अनुदान बेगूसराय से मिलने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. ऐसे भी यह अनुदान महज टीडीसी के 502 व 2967 पर देय है. प्रखंड के अधिकांश भागों में 90 प्रतिशत किसान गेंहू की 343 प्रजाति पर विश्वास करते हैं. इस तरह किसानों के लिए अनुदान की उपयोगिता नहीं के बराबर है. भले ही विभाग खानापूरी के लिए अपनी पीठ क्यों न थपथपाये. किसान रामनरेश राय, सुभाष राय, विनोद कुमार आदि ने विभागीय अधिकारियों से अनुदान वितरण अतिशीघ्र करवाने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह ने विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
किसानों को नहीं मिल रहा अनुदान
किसानों को नहीं मिल रहा अनुदानभगवानपुर. राज्य सरकार के गेंहू के बीज पर अनुदान की घोषणा का प्रखंड के किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. अनुदान के नाम पर किसानों ने विक्रेताओं को पूरा मूल्य भुगतान कर गेंहू का बीज खरीद कर बुआइ तो कर ली. लेकिन प्रदत्त अनुदान के लिए किसान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement