28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगों को निजीकरण की ओर धकेलने का हो रहा षडयंत्र : शत्रुध्न

उद्योगों को निजीकरण की ओर धकेलने का हो रहा षडयंत्र : शत्रुध्न वक्ताओं ने कहा सड़क से संसद तक लड़ी जायेगी गरीबों की लड़ाईतसवीर- कॉमरेड चंद्रशेखर जन्मोत्सव समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर 14बीहट़ वामपंथ ही देश में आतंकवाद से लेकर साम्राज्यवादी ताकतों को नेस्तनाबूद कर सकता है. भाकपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो […]

उद्योगों को निजीकरण की ओर धकेलने का हो रहा षडयंत्र : शत्रुध्न वक्ताओं ने कहा सड़क से संसद तक लड़ी जायेगी गरीबों की लड़ाईतसवीर- कॉमरेड चंद्रशेखर जन्मोत्सव समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर 14बीहट़ वामपंथ ही देश में आतंकवाद से लेकर साम्राज्यवादी ताकतों को नेस्तनाबूद कर सकता है. भाकपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश ही नहीं पूरे विश्व में तमाम पूंजीपतियों, सामंतवादी ताकतों से गरीब, शोषित, पीडि़त, मजदूरों, किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा है. उक्त बातें जेएनयू दिल्ली के राजनीतिक विचारक व मुख्य वक्ता प्रो एसएन मालाकार ने कॉमरेड चंद्रशेखर स्मारक पुस्तकालय मसनपुर बीहट के परिसर में आयोजित कॉमरेड चंद्रशेखर जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर कही. पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में कॉमरेड के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. उन्होंने कहा देश में उद्योगों को निजीकरण की ओर धकेलने के षडयंत्र को हम सफल नहीं होने देंगे. जनांदोलन के माध्यम से इसका प्रतिरोध किया जायेगा. वहीं जेएनयू के ही प्रो राजन कुमार ने कहा कि कम्युनिस्ट आंदोलन देश को सही गति व दिशा देने में सक्षम है. पुन: सड़क से लेकर संसद तक गरीब, मजदूरों की आवाज व हक की लड़ाई लड़ी जायेगी. समारोह में पूर्व सांसद कॉमरेड रमेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, एसआइएसएफ के राज्य महासचिव सुशील कुमार आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की जीवनी पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया. इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल स्थित कॉ चंद्रशेखर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. इसके साथ ही सभी अतिथियों द्वारा बीहट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कॉ चंद्रशेखर सहित अन्य मूर्तियों पर माल्यार्पण कर लाल सलामी दी गयी. मौके पर रामउदगार सिंह, दिनेश झा, प्रह्लाद सिंह, जयप्रकाश सिंह, योंगेंद्र सिंह, भोला तांती आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने की. संचालन अशोक पाठक ने किया. वहीं इप्टा कलाकारों लक्ष्मी यादव, अशोक पासवान, विष्णुदेव, निरंजन कुमार आदि ने जनवादी गीत प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें