डीआरएम ने किया कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण तसवीर 12- निरीक्षण करते डीआरएमबिना टिकट यात्रा करनेवालों व प्लेटफॉर्म पर अनधिकृत रूप से घूमते लोगों को पकड़ कर किया जुर्माना बलिया. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम मनोज अग्रवाल ने गुरुवार को बरौनी- कटिहार रेलखंड में दनौली फुलबड़िया, लखमिनियां सहित कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान दोनों स्टेशनों पर बिना टिकट के यात्रा करने, प्लेटफॉर्म पर मटर गश्ती करने, साइकिल से प्लेटफॉर्म पर घूमने, बिना परिचय पत्र के एमएसटी लेकर यात्रा करने के आरोप में एक दर्जन लोगों को पकड़ा एवं जुर्माना कर बाद में छोड़ दिया गया. जिन लोगों ने जुर्माना नहीं दिया, उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. दनौली फुलबड़िया स्टेशन पर पांच मिनट लखमिनियां स्टेशन पर करीब एक घंटा रुक कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आवश्यक पंजी का अवलोकन कर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार चौधरी से आवश्यक पूछताछ की. स्टेशनों के साफ-सफाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान दरभंगा-कटिहार सवारी गाड़ी, कटिहार-हाजीपुर सवारी गाड़ी, कटिहार पटना इंटरसिटी से सैकड़ों की संख्या में उतर और चढ़ रहे यात्रियों को देख काफी खुश हुए. मौके पर ऐरिया मैनेजर सुभाषचंद्र आदि उपस्थित थे. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार सोनपुर डिवीजन के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन का संक्षिप्त निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संवेदक को फटकार भी लगायी, क्योंकि उसके पास अधिकृत पहचान पत्र नहीं था. उन्होंने स्टेशन का पूर्ण निरीक्षण और आमलोगों को मिले बगैर ही तुरंत वापस चले गये, जिससे लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया.
डीआरएम ने किया कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण
डीआरएम ने किया कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण तसवीर 12- निरीक्षण करते डीआरएमबिना टिकट यात्रा करनेवालों व प्लेटफॉर्म पर अनधिकृत रूप से घूमते लोगों को पकड़ कर किया जुर्माना बलिया. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम मनोज अग्रवाल ने गुरुवार को बरौनी- कटिहार रेलखंड में दनौली फुलबड़िया, लखमिनियां सहित कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. औचक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement