निर्भया कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च तसवीर-15-निर्भया कांड में कैंडल मार्च में शामिल लोगनिर्भया कांड में आरोपित को पुन: किया जाये चार्ज शीट : वीरेश बेगूसराय (नगर). निर्भया कांड में आरोपित को पुन: चार्जशीट किया जाये. ऐसे मामलों में कानून संशोधन होना चाहिए. उक्त बातें निर्भया कांड में बजरंग दल व भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार की शाम शहर के ट्रैफिक चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष से शुरू किये गये कैंडल मार्च के दौरान भारतीय जनता युवा मोरचा के नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहीं. इस मौके पर बजरंग दल के शुभम भारद्वाज ने कहा कि जो जुवैनाइल का आरोपित है. उसका जुर्म सबसे ज्यादा था लेकिन उक्त आरोपित को बचाया जा रहा है. उसे पुनर्वास के लिए 10 हजार रुपये और सिलाई मशीन दी गयी. इससे देश की आम लड़कियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है. इस मौके पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, अजित भारद्वाज, शुभम अनमोल, विकास, सोनू सरकार, रंजीत पासवान समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे. कैंडल मार्च में शामिल बड़ी संख्या में लोग ट्रैफिक चौक से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण किया.
नर्भिया कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च
निर्भया कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च तसवीर-15-निर्भया कांड में कैंडल मार्च में शामिल लोगनिर्भया कांड में आरोपित को पुन: किया जाये चार्ज शीट : वीरेश बेगूसराय (नगर). निर्भया कांड में आरोपित को पुन: चार्जशीट किया जाये. ऐसे मामलों में कानून संशोधन होना चाहिए. उक्त बातें निर्भया कांड में बजरंग दल व भारतीय जनता युवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement