बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में अध्यक्षा इंदिरा देवी की अध्यक्षता में जिला पर्षद की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जनहित के सवालों को लेकर जोरदार बहस हुई. पूरा सदन जनहित के मुद्दों को लेकर छाया रहा. इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने जिले में किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत किसान सलाहकारों का कार्य संतोषजनक नहीं है.
फसल क्षतिपूर्ति अनुदान की बात हो या डीजल अनुदान की बात सभी जगहों पर किसान सलाहकारों की मनमानी चलती है. नतीजा है कि संबंधित किसान त्रस्त हैं. जिप अध्यक्षा ने कहा कि जिन किसानों के पास कम जमीन है उन्हें अधिक अनुदान की राशि बनायी जा रही है, जिनके पास अधिक जमीन है. उन्हें कम राशि देने की बात सामने आ रही है. इस बात को सदन ने गंभीरता से लेते हुए इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी से जांच कराने को कहा गया.
बैठक में बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय ने इस मौके पर कहा कि जनहित के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह ने कहा कि जिला पर्षद में एक ही पदाधिकारी कई पदों पर कार्यरत हैं. नतीजा है कि जनता का काम नहीं हो पाता है. इस तरह का मामला खोदाबंदपुर प्रखंड के प्रमुख मिथिलेश मिश्र ने अवगत कराते हुए सदन को अवगत कराया. इस मौके पर जिप सदस्या,
प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं में चल रही अनियमितता के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर वीरपुर प्रखंड प्रमुख श्रुति गुप्ता ने वीरपुर-कोरिया जर्जर रोड के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, संजु देवी, बलराम सिंह समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी के अनुपस्थित होने पर सदन ने कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण पूछने की बात कही गयी.