दमनात्मक व तानाशाही रवैया बरदाश्त नहीं : मुरारी तसवीर-15,-धरना पर आवाज बुलंद करते कॉलेजकर्मीकॉलेज कर्मियों ने दूसरे दिन भी कॉलेज के प्रांगण में दिया धरनाबेगूसराय (नगर). कॉलेज कर्मचारियों के साथ दमनात्मक व तानाशाही रवैया किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके लिए तमाम कर्मचारी एकजुट होकर इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं. उक्त बातें एसबीएसएस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन के धरना को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एसबीएसएस कॉलेज के कर्मी मुरलीधर मुरारी ने कहीं. श्री मुरारी ने कहा कि कर्मचारी अपने मान-सम्मान की लड़ाई हमेशा से लड़ता रहा है. इस लड़ाई को हम आगे भी जारी रखेंगे. इस मौके पर धरना को कर्मचारी नेता अशोक कुंवर, नवल किशोर शर्मा, राधा रमण, राजेंद्र पासवान, मणिभूषण प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों ने संबोधित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में जोरदार आवाज बुलंद की. ज्ञात हो कि 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय दरभंगा पर बिहार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों के द्वारा किये गये प्रदर्शन के दौरान कुलपति के द्वारा की गयी दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में कर्मचारी संघ ने दो दिनों के हड़ताल की घोषणा कर दी. इसके तहत दो दिनों तक कॉलेज में काम-काज ठप कर कर्मचारी आंदोलन पर बैठे रहे. दो दिनों के कॉलेज बंद रहने को लेकर छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
दमनात्मक व तानाशाही रवैया बरदाश्त नहीं : मुरारी
दमनात्मक व तानाशाही रवैया बरदाश्त नहीं : मुरारी तसवीर-15,-धरना पर आवाज बुलंद करते कॉलेजकर्मीकॉलेज कर्मियों ने दूसरे दिन भी कॉलेज के प्रांगण में दिया धरनाबेगूसराय (नगर). कॉलेज कर्मचारियों के साथ दमनात्मक व तानाशाही रवैया किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके लिए तमाम कर्मचारी एकजुट होकर इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement