22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलु सखियां सिय के चुमावन देखलउ…

चलु सखियां सिय के चुमावन देखलउ…तसवीर 15- भगवान श्रीराम की निकाली बरात श्री जानकी विवाह महोत्सव शुरू , ग्रामीणों ने रास्ते में पुष्प बरसा कर एवं आरती उतार कर दूल्हा चितकोर का स्वागत कियाबीहट़ मिथिला के प्रदेश द्वार पर अवस्थित बीहट श्री जानकी विवाह महोत्सव शुरू हो गया. देव निमंत्रण, मंडपाच्छादन, जगरणा व मटकोर के […]

चलु सखियां सिय के चुमावन देखलउ…तसवीर 15- भगवान श्रीराम की निकाली बरात श्री जानकी विवाह महोत्सव शुरू , ग्रामीणों ने रास्ते में पुष्प बरसा कर एवं आरती उतार कर दूल्हा चितकोर का स्वागत कियाबीहट़ मिथिला के प्रदेश द्वार पर अवस्थित बीहट श्री जानकी विवाह महोत्सव शुरू हो गया. देव निमंत्रण, मंडपाच्छादन, जगरणा व मटकोर के उपरांत मंगलवार को आंगन में गया. इस अवसर पर चलु सखियां सिय के चुमावन देखलउ जनक के अंगनमां जैसे मांगलिक व चुमावन गीतों से सिम रनिवास गुंजायमान हो उठा. उसके बाद हाथी, घोड़े व बैंड-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर भगवान श्री राम की बरात विश्वनाथ मंदिर के अवध द्वार से निकला. बरात शोभायात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. ग्रामीणों ने रास्ते में पुष्प बरसा कर एवं आरती उतार कर दूल्हा चितकोर का स्वागत किया. परीछन एवं बरात के समय की गयी अातिशबाजी एवं परब्रह्म दूल्हा के रूप में मिथिला के कोहबर में श्री राम के पधारे के अवसर पर प्रेम पुलक तन हृदय उछाहू चले बिलोकन राम विवाह की भावना से सराबोर दिखे बीहटवासी. जनक की भूमिका में नजर आ रहे पीठासीन आचार्य ने कहा कि सियश रनिवास का जानकी महोत्सव वैष्णव माधुर्य भक्ति की पराकाष्ठा एवं महान शृंगार का उच्चतम ही नहीं, बल्कि अनिर्वचनीय रस है. वहीं बीहट के राम किशोर शुक्ला, अवध शुक्ला, चंद्र कुमार सिंह पप्पू, खड़ग नारायण सिंह आदि ने बताया कि बीहट के अाध्यात्मिक गुरु की कृपा से पुरजन परिजन परमब्रह्म के अलौकिक विवाह महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मिलता है. उन्होंने कहा कि मिथिला ने परब्रह्म श्री राम को दामाद के रूप में अपना कर सबके लिए पाहून बना दिया. पाहनू भाव से पर ब्रह्म की अाराधना से श्रीराम से शाश्वत संबंध जुड़ता है. वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर लगाया मेले भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नगर पर्षद, बीहट की ओर से साफ-सफाई सहित ब्लीचिंग व छिड़काव भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें