छात्र समागम ने निकाला कुलपति का अरथी जुलूसजीडी कॉलेज से छात्रों ने कुलपति के पुतला के साथ की नारेबाजी तसवीर-7 कुलपति का अरथी जुलूस निकालते छात्र समागम के कार्यकर्ता .बेगूसराय(नगर). छात्र समागम के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति साकेत कुशवाहा का अरथी जुलूस निकाला गया. जीडी कॉलेज के प्रांगण से छात्रों ने अरथी जुलूस के साथ निकल कर नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया. बाद में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हर हर महादेव चौक के पास अरथी को आग के हवाले किया. इस मौके पर छात्र समागम के जिला संयोजक गौरव सिंह राणा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत दो दिन पहले जीडी कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता कर उन्हें सूचना दी गयी थी कि दूरस्थ परीक्षा केंद्र की ओर से 17 दिसंबर से होने वाली एमए एजुकेशन की परीक्षा केंद्र दरभंगा के बदले बेगूसराय करने की बात कही गयी थी, लेकिन जीडी कॉलेज प्राचार्य के साथ कुलपति ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. जिसको लेकर छात्र समागम के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए विवश हुए हैं. श्री राणा ने कहा कि एक ओर सरकार सरलता पूर्वक शिक्षा मुहैया कराना चाहती है. उसी के विपरीत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक इसके विपरीत कार्य करना चाहते हैं.जिसे छात्र समागम किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगा. श्री राणा ने कहा कि अगर मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया गया तो बेगूसराय के सभी कॉलेजों को बंद कराते हुए उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार देव, कॉलेज उपाध्यक्ष विकास कुमार,सत्यम कुमार, परतोष कुमार, सनोज कुमार, निरंजन कुमार, सुबोध कुमार, अविनाश कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
छात्र समागम ने निकाला कुलपति का अरथी जुलूस
छात्र समागम ने निकाला कुलपति का अरथी जुलूसजीडी कॉलेज से छात्रों ने कुलपति के पुतला के साथ की नारेबाजी तसवीर-7 कुलपति का अरथी जुलूस निकालते छात्र समागम के कार्यकर्ता .बेगूसराय(नगर). छात्र समागम के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति साकेत कुशवाहा का अरथी जुलूस निकाला गया. जीडी कॉलेज के प्रांगण से छात्रों ने अरथी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement