बेगूसराय(नगर) : प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण बेगूसराय प्रधान डाकघर की समस्या बनी हुई है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में बेगूसराय प्रधान डाकघर की समस्या दूर होगी और डाकघर को अपना भवन भी प्राप्त होगा. उक्त बातें अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया एवं चतुर्थ वर्ग बेगूसराय प्रमंडल बेगूसराय का 27 वां द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. सांसद ने कहा कि डाककर्मियों की समस्या से हम हमेशा चिंतित रहते हैं.
इस मौके पर अधिवेशन की अध्यक्षता कॉमरेड सुशील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मौके पर सर्वसम्मति से अगले सत्र के कार्यकाल के लिए चुनाव किया गया. जिसमें प्रधान डाक घर के डाकिया सुशील कुमार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए हीरा चौधरी, महेश प्रसाद यादव,शिवेंद्र मोहन, विद्या कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं अजित कुमार को सचिव बनाया गया. सहायक सचिव के रू प में मुकुंद कुमार, रंजय कुमार, अजहर अली एवं अश्विनी कुमार झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
रामाश्रय कुमार को सह कोषाध्यक्ष एवं सुरेश चौधरी, जगदीश ठाकुर, मुनीलाल, विजय पासवान को संगठन मंत्री एवं भगवान प्रसाद को अंकेक्षक बनाया गया. अधिवेश में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए संघ की ओर से रामरंजन सिंह, सहायक प्रांतीय सचिव बिहार परिमंडल पटना को पर्यवेक्षक नामित किया गया था. जबकि प्रशासन की ओर से नीरज कुमार चौधरी को पर्यवेक्षक नामित किया गया था. इस मौके पर खुले अधिवेशन की अध्यक्षता रामरंजन सिंह, सुशील कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.