बेगूसराय (कोर्ट) : शनिवार को बेगूसराय में लोक अदालत कई मायने में सफल साबित हुआ. इस लोक अदालत को लेकर सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का आना शुरू हो गया था. दिन के 10 बजे तक बेगूसराय न्यायालय परिसर में लोक अदालत के आयोजन को लेकर मेले जैसा नजारा दिखाई पड़ा.
उद्घाटन होने के बाद विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये 23 काउंटरों पर मामले का निबटारा शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा. इस लोक अदालत के आयोजन में जिला जज कृष्ण गोपाल द्विवेदी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने अपनी महती भूमिका निभायी.
लोक अदालत के आयोजन में एक फरियादी एंबुलेंस से बीमार स्थिति में न्यायालय परिसर में पहुंचा. बताया जाता है कि उक्त केस में समझौता के लिए एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से बीमार हालत में पहुंचे थे. लेकिन, कोर्ट में जब यह जानकारी मिली कि आरोपित पर एक गंभीर धारा है, तो वह बिना समझौता के ही वापस लौट गया.
एंबुलेंस से लोक अदालत में फरियादी के पहुंचने और बगैर समझौता के ही वापस लौटने का मामला काफी देर तक न्यायालय परिसर में चर्चा का विषय बना रहा.
बेगूसराय (कोर्ट) : शनिवार को बेगूसराय में लोक अदालत कई मायने में सफल साबित हुआ. इस लोक अदालत को लेकर सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का आना शुरू हो गया था. दिन के 10 बजे तक बेगूसराय न्यायालय परिसर में लोक अदालत के आयोजन को लेकर मेले जैसा नजारा दिखाई पड़ा.