बरौनी : प्रखंड अंतर्गत सूदी स्थान बीहट, पकठौल, नोनपुर, बथौली, पिपरा, सिमरिया सहित अन्य गांवों के दलित, महादलित, अल्पसंख्यकों के बीच शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
टीम लीडर अशोक कुमार पासवान के नेतृत्व में चांदनी, मनीषा माधुरी, मंजू, राजा, सुधीर नंदन, गंगा सागर मालाकार सहित अन्य कलाकारों ने सरकार द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों की पढ़ाई में दी जा रही सहायता पोशाक राशि, छात्रवृत्ति, एमडीएम, मेधा छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र पासवान, पंकज कुमार, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर, राधे महतो, गुलटेल दास, विद्या रजक, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.