23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी ब्रज मोहन शर्मा की पुण्यतिथि मनी

स्वतंत्रता सेनानी ब्रज मोहन शर्मा की पुण्यतिथि मनी तसवीर 12 कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिबेगूसराय (नगर). सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर में स्वतंत्रता सेनानी कर्मवीर ब्रजमोहन शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता स्कूल के निदेशक मनोज कुमार भारती ने की. संचालन डॉ चंद्रशेखर ने किया. शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा […]

स्वतंत्रता सेनानी ब्रज मोहन शर्मा की पुण्यतिथि मनी तसवीर 12 कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिबेगूसराय (नगर). सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर में स्वतंत्रता सेनानी कर्मवीर ब्रजमोहन शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता स्कूल के निदेशक मनोज कुमार भारती ने की. संचालन डॉ चंद्रशेखर ने किया. शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ब्रजमोहन बाबू प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार, शतकवीर युग द्रष्टा थे. उनका जन्म 24 मार्च 1912 को शाम्हो ग्राम में हुआ था और उनकी मृत्यु आजादी के दिन वर्ष 2012 में हो गयी थी. डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ब्रज मोहन बाबू व्यक्ति नहीं एक संस्था थे. उन्होंने पद की लालसा से मुक्त होकर राष्ट्र की सेवा की है. उन्होंने सबकुछ न्योछावर कर दिया. भारत-चीन मैत्री संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ब्रज मोहन बाबू आज नहीं हैं पर उनके आदर्श आज भी जिंदा है. इस अवसर पर कृष्णनंदन सिंह, मिथिला रमण, उत्तम कुमार, अंजु कुमारी, अनिल कुमार, अनिकेत कुमार, अश्वनी सिंह, डॉ एमएन रहमानी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें