मटिहानी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के तत्वावधान में 12 सूत्री मांगों को लेकर मटिहानी अंचल सह प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में भ्रष्टाचारियों की तूती बोल रही है.
उन्होंने कहा कि गंगा कटाव विस्थापितों के बलहपुर एक का पुनर्वास, पूरे अंचल में विभिन्न पंचायतों के भूमिहीनों, दलित एवं अन्य गरीबों को बासगीत का परचा, तीन डिसमिल वास की जमीन, दरियापुर सरकारी टोला को बासगीत परचा, क्षतिपूर्ति देने सहित मांगों पर चर्चा की.
इस अवसर पर कॉमरेड मनोहर प्रसाद सिंह, चुनचुन तांती, प्रमोद साह, नवीन तांती, बालदेव यादव, विष्णुदेव साह, सुरेश गोप आदि ने संबोधित किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री नवल किशोर सिंह ने की.