पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची विखंडन कार्य पूरा साहेबपुरकमाल. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ हो गयी है. प्रखंड क्षेेत्र की 17 पंचायतों में मुखिया एवं सरपंच के अलावे 23 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला पार्षद, 228 वार्ड सदस्य तथा 228 पंच पदों के चुनाव को लेकर मतदाता विखंडन कार्य को पूरा कर लिया गया है. बीडीओ के अनुसार 122022 मतदाताओं को 17 पंचायतों के 228 वार्डों में विखंडित कर दिया गया है. मतदाता सूची के बाद सादपुर पूर्वी पंचायत के 15 वार्डों के कुल 7666 मतदाता है. इसी तरह विष्णुपुर आहोक पंचायत के 17 वार्डों में कुल 9050 मतदाता, रहुआ पंचायत के 8 वार्डों में 4386 मतदाता, चौकी पंचायत के 12 वार्डों में 6636, पंचवीर पंचायत के 19 वार्डों में 11637 मतदाता, सनहा उत्तर पंचायत के 14 वार्डाें में 9582, सनहा पश्चिम पंचायत के 15 वार्डों में 7255 मतदाता, सनहा पूरब पंचायत के 15 वार्डों में 6758, समस्तीपुर पंचायत के 13 वार्डों में कुल 5439 मतदाता, साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत के 12 वार्डों में 8153, साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के 15 वार्ड में 8483 मतदाता, संदलपुर पंचायत के 13 वार्डों में 6744 मतदाता, रघुनाथपुर करारी पंचायत के 15 वार्डों में 7724 तथा रघुनाथपुर बरारी पंचायत के 11 वार्डों में कुल 5229 मतदाता हैं. पंचवीर पंचायत में 19 वार्डों में 11637 मतदाता है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची विखंडन कार्य पूरा
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची विखंडन कार्य पूरा साहेबपुरकमाल. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ हो गयी है. प्रखंड क्षेेत्र की 17 पंचायतों में मुखिया एवं सरपंच के अलावे 23 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला पार्षद, 228 वार्ड सदस्य तथा 228 पंच पदों के चुनाव को लेकर मतदाता विखंडन कार्य को पूरा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement