तेघड़ा : नाबालिग छात्रा के साथ व्यवसायी अमित कलोटिया की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर भारतीय नौजवान संघ के द्वारा तेघड़ा बाजार में पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व रवींद्र सिंह ने किया. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, राजकिशोर सिंह, कंचन कुमार आदि उपस्थित थे.
वहीं, दूसरी ओर तेघड़ा थाना कांड संख्या 357/15 में दर्ज प्राथमिकी में उक्त नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. भाकपा अंचल मंत्री प्रदीप राय, वार्ड पार्षद भूषण सिंह आदि ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.