बेगूसराय (नगर) : जिले में बड़ी संख्या में बेरोजगार प्रतिमाह रोजगार की तलाश में बेगूसराय जिले से बाहर दूसरे प्रांतों में चले जाते थे. इस पर अंकुश लगाने के लिए श्री विनायक पियाजिओ के प्रबंधक राजू कुमार ने न सिर्फ बेहतर पहल की है,
वरन अपनी बेहतर सोच से रोजगार के लिए पलायन करनेवाले बेरोजगारों को अपने घर में ही रोजगार उपलब्ध करा कर एक मिसाल कायम की है. आसान किश्तों पर पियाजिओ टेंपो उपलब्ध कराने के साथ ही टेंपो खरीदनेवालों के लिए अन्य कई योजनाओं की शुरुआत कर सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है.
उक्त बातें श्री विनायक एजेंसी के द्वारा तेघड़ा साहू पंप के बगल में पियाजिओ के नये आउटलेट का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के टीएम पंकज कुमार एवं बीएम राकेश कुमार साहिल ने कहीं. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शोरूम के प्रबंधक राजू कुमार ने कहा कि श्री विनायक एजेंसी का बेगूसराय में बलिया, बखरी के बाद तीसरा आउटलेट है.
उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में विशेष मॉडल पर 17000 रुपये तक की विशेष छूट दी जा रही है. एजेंसी के द्वारा बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें श्री विनायक पियाजिओ से टेंपो खरीदनेवालों के घर में बेटी के जन्म पर पांच हजार रुपये का उपहार स्वरूप फिक्स डिपोजिट किया जाता है.
साथ ही घर में शौचालय निर्माण के लिए पांच हजार रुपये देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. श्री राजू ने कहा कि स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराना ही हमारा मुख्य मकसद है. मौके पर बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.