22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डाल पढ़ाई की बाध्यता

जान जोखिम में डाल पढ़ाई की बाध्यताउपेक्षा. काफी जर्जर अवस्था में है उच्च विद्यालय, सिंहमा का भवनविद्यालय के आठ कमरों में सात की स्थिति काफी खराबकभी भी ध्वस्त हो सकता है विद्यालय भवनविद्यालय में 227 छात्र और 188 छात्राएं हैं नामांकितशैक्षणिक कार्य के लिए बहाल हैं छह शिक्षक और पांच शिक्षिका तसवीर- उपेक्षित उच्च विद्यालयतसवीर […]

जान जोखिम में डाल पढ़ाई की बाध्यताउपेक्षा. काफी जर्जर अवस्था में है उच्च विद्यालय, सिंहमा का भवनविद्यालय के आठ कमरों में सात की स्थिति काफी खराबकभी भी ध्वस्त हो सकता है विद्यालय भवनविद्यालय में 227 छात्र और 188 छात्राएं हैं नामांकितशैक्षणिक कार्य के लिए बहाल हैं छह शिक्षक और पांच शिक्षिका तसवीर- उपेक्षित उच्च विद्यालयतसवीर 2मटिहानी. जिले में जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों को सुदृढ़ करने की कवायद चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ उच्च विद्यालय, सिंहमा के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान जान का भय बना रहता है. विद्यालय भवन काफी जर्जर अवस्था में है और वह कब ध्वस्त हो जायेगा, कहा नहीं जा सकता है. जबकि, विगत दिनों इस विद्यालय परिसर में तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी का भी आगमन हो चुका है. लेकिन, विद्यालय के इस व्यवस्था की तरफ किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया. विद्यालय में कुल 415 छात्र-छात्राओं की संख्या में 227 छात्र और 188 छात्राएं हैं. इन छात्रों के लिए आठ कमरे हैं, जिसमें सात की स्थिति काफी जर्जर है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह कहते हैं कि विद्यालय में शिक्षकों की कुल संख्या 11 है, जिसमें छह शिक्षक और पांच शिक्षिका हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षकों की भी कमी आनुपातिक रूप से है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में महज एक शौचालय है, जिसकी स्थिति काफी बदतर है. विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय की आवश्यकता है. विद्यालय भवन जर्जर होने की स्थिति में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि डीइओ को लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं हो पायी है. वहीं, पुस्तकालय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बच्चों के लिए अलग से पुस्तकालय का भवन भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें