असहिष्णुता का इस्तेमाल कर बिगाड़ा जा रहा माहौलअभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में महाविद्यालय संस्कृति को बचाने की होगी कवायद : निखिल तसवीर-बैठक को संबोधित करते निखिल रंजन.तसवीर-16बेगूसराय (नगर). महाविद्यालय की संस्कृति को बचाने और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आगामी चार दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में रणनीति तय की जायेगी. उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे परिषद के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने कहीं. उन्होंने कहा कि परिषद होनेवाले अधिवेशन में बिहार में शिक्षा के बाजारीकरण से निजात दिलाने, रोजगारपरक शिक्षा की नीति तय करने, शिक्षक बहाली, बिहार में गिर रही कानून व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं को लेकर लगातार 27 से 30 दिसंबर तक 1500 से अधिक प्रतिभागियों के साथ गहन समीक्षा करेगी. राष्ट्रीय मंत्री श्री रंजन ने कहा कि आज देश में असहिष्णुता शब्द का बेवजह इस्तेमाल कर माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिषद इस अधिवेशन में इस मसले पर गंभीरता से विचार करने जा रही है. मौके पर परिषद के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि अधिवेशन स्थल का नाम राष्ट्रकवि दिनकर नगर और प्रदर्शनी स्थल का नाम जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल शंकर मिश्रा के नाम पर रखा जायेगा, जिसमें बेगूसराय की सांस्कृतिक विरासत की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मौके पर जिला प्रमुख मिलन कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, नगर मंत्री अजय कुमार, जीडी कॉलेज मंत्री केशव कुमार, कार्यालय मंत्री सोनू कुमार, राहुल, ब्रजेश, राजा, आशीष समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
असहष्णिुता का इस्तेमाल कर बिगाड़ा जा रहा माहौल
असहिष्णुता का इस्तेमाल कर बिगाड़ा जा रहा माहौलअभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में महाविद्यालय संस्कृति को बचाने की होगी कवायद : निखिल तसवीर-बैठक को संबोधित करते निखिल रंजन.तसवीर-16बेगूसराय (नगर). महाविद्यालय की संस्कृति को बचाने और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आगामी चार दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में रणनीति तय की जायेगी. उक्त बातें अखिल भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement