खो-खो प्रतियोगिता में बरौनी कॉलेज बना विजेतातसवीर-13, -खो-खो प्रतियोगिता में विजेता टीम के साथ अतिथिएसके महिला कॉलेज में आयोजित किया गया था दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता बेगूसराय (नगर). जमीन से आसमान तक राज करेंगी लड़कियां. चाहे वो खेल का मैदान हो या अंतरिक्ष में जानेवाला यान हो. छात्राएं सजग होकर सफलता के लिए मेहनत करें, मंजिल उनके कदम चूमेगी. उक्त बातें एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक की महिला कॉलेज शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक कुमारी स्वाति ने कहीं. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमें जीवन में नया संस्कार प्रदान करता है. खेल को अनुशासन के साथ खेलने की जरूरत है. खेल के मैदान में खिलाड़ी हार-जीत की परवाह किये बगैर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. वहीं इसके पूर्व खो-खो खेल प्रतियोगिता का एपीएसएम कॉलेज, बरौनी और आरसीएस कॉलेज, बीहट के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें बरौनी की टीम ने बीहट को 8-2 से पराजित कर दिया. इस मौके पर खेल प्रभारी प्रो दिव्यारानी हंसदा, प्रो स्वप्ना चौधरी, प्रो मंजुबाला सिंह,अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, प्रो जीवानंद झा, मणि कुमार सिंह, यूके राय, मणिमाला, अमरेश कुमार पासवान सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग व खिलाड़ी उपस्थित थे. इस मौके पर स्वाति के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.
BREAKING NEWS
खो-खो प्रतियोगिता में बरौनी कॉलेज बना विजेता
खो-खो प्रतियोगिता में बरौनी कॉलेज बना विजेतातसवीर-13, -खो-खो प्रतियोगिता में विजेता टीम के साथ अतिथिएसके महिला कॉलेज में आयोजित किया गया था दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता बेगूसराय (नगर). जमीन से आसमान तक राज करेंगी लड़कियां. चाहे वो खेल का मैदान हो या अंतरिक्ष में जानेवाला यान हो. छात्राएं सजग होकर सफलता के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement