28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत तसवीर-1,2-सड़क जाम का नजाराआक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, वाहनों की लगी लंबी कतार खोदा बंदपुर : इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना […]

वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत तसवीर-1,2-सड़क जाम का नजाराआक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, वाहनों की लगी लंबी कतार खोदा

बंदपुर : इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. सड़क हादसे की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का प्रमुख कारण कमजोर ट्रैफिक व्यवस्था है. प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए लगातार निर्देश तो दिये जाते हैं

लेकिन इस पर अमल नहीं किया जाता है. नतीजा है कि आवागमन करनेवाले लोगों की जान हमेशा खतरे में बना रहता है. खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बेगूसराय-रोसरा मुख्य पथ पर खोदाबंदपुर मुख्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खोदाबंदपुर गांव निवासी बलराम ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार ठाकुर की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि उक्त युवक साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की कतार लग गयी. नतीजा हुआ कि लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सड़क जाम की सूचना पाकर बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, पंचायत की मुखिया राम पदारथ महतो, थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गये. उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. बताया जाता है कि उक्त युवक मजदूरी करता था.

अन्य दिनों की भांति सुबह में अपनी साइकिल से वह ट्रक खाली करने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात की ठोकर से मौत हो गयी. इधर जैसे ही उक्त मजदूर के परिजनों को मौत की खबर मिली कि परिजन दहाड़ मारने लगे. पूरे गांव में इस हादसे को लेकर शोक की लहर छा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें