27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा की रीढ़ हैं होमगार्ड के जवान : आमिर

सुरक्षा की रीढ़ हैं होमगार्ड के जवान : आमिर तसवीर-5, -गृहरक्षकों को संबोधित करते जिला समादेष्टागृहरक्षक कार्यालय में बैठक्रबेगूसराय (नगर). होमगार्ड जवान किसी भी अन्य जवान से कमतर ड्यूटी नहीं करते हैं यह सुरक्षा की रीढ़ है. होमगार्ड जवानों को अपने वरदी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. साफ-सुथरे व व्यवस्थित वरदी जवान के व्यक्तित्व को […]

सुरक्षा की रीढ़ हैं होमगार्ड के जवान : आमिर तसवीर-5, -गृहरक्षकों को संबोधित करते जिला समादेष्टागृहरक्षक कार्यालय में बैठक्रबेगूसराय (नगर). होमगार्ड जवान किसी भी अन्य जवान से कमतर ड्यूटी नहीं करते हैं यह सुरक्षा की रीढ़ है. होमगार्ड जवानों को अपने वरदी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. साफ-सुथरे व व्यवस्थित वरदी जवान के व्यक्तित्व को अनुशासित और कर्त्तव्यनिष्ठता को दरसाता है. उक्त बातें गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा आमिर इसरार ने ड्यूटी कमान ग्रहण करने जुटे सैकड़ों गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं. इस मौके पर समादेष्टा ने सभी गृहरक्षकों के नाम उनके प्रति नियुक्ति के स्थान और प्रतिनियुक्ति विभागों के नामों की सूचीबद्ध लेखों को नोटिस बोर्ड पर चिपका देने की व्यवस्था कर दी थी, जिसके कारण होमगार्ड जवानों को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ा. गृहरक्षक आते गये और व्यवस्थित तरीके से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल की जानकारी विभाग से प्राप्त करते रहे. इस मौके पर बेहतर व्यवस्था को लेकर गृहरक्षकों में भी उत्साह देखा गया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व गृहरक्षकों को कमान लेने में काफी अफरा-तफरी व भाग-दौड़ करनी पड़ती था. इस नयी व्यवस्था की जवानों ने सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें